पटना में देवर के लिए पत्नी ने कराई पति की:गोली मारवाने के बाद चेहरे को चाकू से गोदवाया, 2 साल से चल रहा था अफेयर

पटना के बाढ़ के बख्तियारपुर में पुलिस ने सोमवार को धोबा नदी से एक शव बरामद किया है। शव का आधा हिस्सा बोरे में बंधा हुआ था। मृतक की पहचान बख्तियारपुर के रवाईच निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने इस मर्डर केस का खुलासा कर दिया है। धीरज की पत्नी ने अवैध संबंध को लेकर अपने आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी। शालू का अपने पति के चचेरे भाई से अवैध संबंध था। दोनों ने धीरज की हत्या कर शादी करने का प्लान बनाया था। पति की गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराया लाश मिलने के बाद पुलिस ने शव की पहचान की। पहचान होने के बाद पुलिस सीधे धीरज के घर पहुंची। धीरज की पत्नी शालू से पूछताछ की गई। उसने पति के लापता होने की सूचना भी थाने को नहीं दी थी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो शालू ने धीरज की हत्या की बात कबूल कर ली। शालू ने बताया कि उसके पति ने जमीन बेचकर पैसे जमा किए थे। उसने और पति के चचेरे भाई ने मिलकर धीरज की हत्या कर पैसे हड़पने की प्लानिंग की थी। इसके बाद दोनों शादी करने वाले थे। गोली मारी फिर चेहरे पर चाकू से किया वार पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि, शालू का प्रेमी बालक धीरज को बर्थडे पार्टी की बात कहकर गाड़ी से धोबा नदी पुल पर ले गया था। जैसे ही धीरज गाड़ी से उतरा पीछे से पीठ में उसके 2 गोली मारी गई। धीरज वहीं जमीन पर गिर पड़ा। उसके धीरज के सिर पर चाकू से वार किया गया। शव को नदी में फेंक दिया गया। 3 साल पहले हुई थी शादी धीरज और शालू की तीन साल पहले हुई थी। दोनों की एक डेढ़ साल की बच्ची है। धीरज पैर से दिव्यांग था। आरोपी बालक शालू के पड़ोस में ही रहता था। 2 साल से दोनों का अफेयर चल रहा था। धीरज के माता-पिता की मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि, इस मामले में पत्नी और चचेरे भाई के अलावा तीन अन्य लोगों की पहचान हुई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। दो मोबाइल और 2 लाख 43 हजार. पांच सौ रुपए बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *