पंजाब के संगरूर जिले के मुनक थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने मामूली कहासुनी के चलते अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कारण गिल ने अपने भाई करमजीत सिंह के मुंह पर भारी लकड़ी से कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ हो गए और इलाज से पहले ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी सरोज वाला ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हुई थी और इसी रंजिश में यह वारदात हुई। आरोपी करण गिल फरार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी करण गिल फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।