दरभंगा के बहेड़ी में वलिगांव पंचायत के वार्ड 5 में मंगलवार रात एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई। रात करीब 8 बजे अचानक लगी आग ने 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। रामदेव लालदेव, रंजीत लालदेव, दीपक लालदेव, मिंटू लालदेव और करण लालदेव के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग में दो बकरियां, एक मोटरसाइकिल, घरों का फर्नीचर, अनाज, कपड़े और नगद राशि जल गई। ग्रामीण दिलीप लालदेव ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी। अग्निशमन दल के पहुंचने से पहले ही कई घर जल चुके थे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पंचायत समिति सदस्य अब्दुल मतिम, सरपंच प्रतिनिधि भोला पासवान और सामाजिक कार्यकर्ता मणिकांत यादव ने अंचल प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।