यमुनानगर में रात एक युवती ने पश्चिमी यमुना नहर में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए दो युवक भी नहर में कूद पड़े। जिससे वे तीनों पानी के तेज बहाव में बह गए। एक युवक तो बचकर नहर से बाहर निकल आया, लेकिन पानी में बहे युवक-युवती का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। युवती की पहचान छोटी लाइन स्थित निवासी मुस्कान(25) के रूप में हुई है। फिलहाल युवती के नहर में कूदने की वजह का पता नहीं चला है। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पानी में बहे युवक युवती की तलाश के लिए गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया गया। मानसिक रूप से परेशान थी मामला रात करीब आठ बजे का है। फिलहाल बताया जा रहा है कि लड़की मानसिक रूप से परेशान थी। रात को उसे पड़ोसी युवक पारस और पंकज ने नहर की तरफ जाते देखा। जब उन्होंने मुस्कान को नहर में छलांग लगाते देखा तो उसे बचाने के लिए वो दोनों भी पानी में कूद गए। पानी का बहाव बहुत तेज होने के कारण वे तीनों आगे बह गए। पंकज तो किसी प्रकार से तैरता हुआ किनारे आ गया, लेकिन पारस और मुस्कान नहर में लापता हो गए। दोनों की तलाश के लिए रात करीब 10 बजे तक हमीदा हेड के पास सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला पाया। पहाड़ी इलाकों में बारिश से नहर का बहाव तेज हमीदा पुलिस चौकी से मौके पर पहुंचे एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाड़ी माजरा पुल के पास यमुना मंदिर है। वहां से युवक युवती ने नहर में छलांग लगाई है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे है। गोताखोरों को बुलाकर नहर में दोनों को सर्च भी किया, लेकिन अभी कुछ भी पता नहीं चला है। पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण नहर में पानी का बहाव बहुत तेज है। ऐसे में दोनों बहकर कहां गए अभी कुछ कह नहीं सकते। दोनों की तलाश में कल सुबह इंद्री पुल के पास सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। गोताखोर राजीव ने बताया कि उसके पास फोन आया था कि एक युवक युवती नदी में डूबे हैं। वे तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे है। जिस प्रकार से पानी का बहाव तेज है अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों इंद्री के पास ही मिल सकते हैं।