शहर के युवाओं में छिपे टैलेंट को बाहर लाने का एक नया जरिया बन रहा है ओपन माइक सेशन। यंग आर्टिस्ट्स किसी बड़े मंच के इंतजार में नहीं बैठते, बल्कि खुद ही छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर सिंगिंग, स्टैंड अप कॉमेडी, पोएट्री और स्टोरी टेलिंग जैसे फॉर्मेट में अपनी कला को पेश कर रहे हैं। शहर में ऐसे कई ग्रुप एक्टिव हैं जो हर वीकेंड या मंथली किसी न किसी कैफे में इकट्ठे होते हैं और एक छोटा-सा क्रिएटिव माहौल तैयार करते हैं। इन ओपन माइक सेशंस में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स या यंग प्रोफेशनल्स होते हैं। सब मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। कोई होस्ट करता है, कोई लाइट और माइक देखता है और कोई फोटोग्राफी। इस तरह का माहौल न केवल टैलेंट को निखारता है, बल्कि युवाओं को आत्मविश्वास भी देता है। न सिर्फ पोएट्री, सिंगिंग बल्कि समाज में बदलाव लाने वाले विचारों को भी सुना जाता यंग आर्टिस्ट्स अब नहीं करते इंतजार, खुद बना रहे ग्रुप और दिखा रहे कला गौरव सिंह ने 2020 में ‘ओपन माइक’ की शुरुआत की थी, जिसका मकसद था युवाओं को ऐसा मंच देना, जहां वे अपनी बात, कला और सोच को बिना किसी दबाव के प्रस्तुत कर सकें। आज यह पहल शहर के क्रिएटिव युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो चुकी है। गौरव बताते हैं कि यहां न सिर्फ पोएट्री, सिंगिंग, स्टैंड अप कॉमेडी या स्टोरी टेलिंग जैसे आर्ट फॉर्म्स को जगह मिलती है, बल्कि समाज में बदलाव लाने वाले किसी विचार या आइडिया को भी सुना जाता है। हर कार्यक्रम में भाग लेने वाले खुद ही रिफ्रेशमेंट के लिए कलेक्शन करते हैं और आपसी सहयोग से इवेंट को संभालते हैं। मंच परफॉर्म करने वालों के लिए खुला होता है, चाहे वे किसी भी उम्र या बैकग्राउंड से हों। यहां न कोई जज होता है और न कोई प्रतियोगिता का दबाव, बस अपने टैलेंट को सामने रखने की आजादी होती है। गुरवीर सिंह द्वारा शुरू की गई ‘स्पॉट लाइट’ संस्था भी इसी सोच के साथ काम कर रही है। ढाई साल पहले शुरू हुई इस संस्था के ज़रिए हर महीने एक ओपन माइक सेशन आयोजित किया जाता है, जो सभी के लिए खुला होता है। गुरमीत बताते हैं कि हर बार किसी न किसी नए कॉन्सेप्ट पर इवेंट प्लान किया जाता है, जिससे युवाओं की रुचि बनी रहे। पिछली बार संस्था ने सिंगिंग प्रतियोगिता आयोजित की थी। यह मंच अब न सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया बन रहा है, बल्कि युवाओं को आत्मविश्वास और पब्लिक स्पीकिंग जैसे जरूरी स्किल्स में भी आगे बढ़ा रहा है।