सोनीपत में सदर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल की स्टूडेंट से बस ड्राइवर द्वारा रेप और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। स्टूडेंट की दादी ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है कि उनकी पोती ने उन्हें बस ड्राइवर द्वारा किए गए गलत काम और जान से मारने की धमकी के बारे में बताया. यह घटना उस समय हुई जब स्टूडेंट स्कूल आने-जाने के लिए बस का इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस कार्रवाई पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बस चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. छात्रा का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और उसके बयान अदालत में दर्ज करवाए गए हैं। आरोपी फरार, तलाश जारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के बाद से ही आरोपी बस चालक फरार है। पुलिस की टीमें आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रही हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी को पकड़ने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।