हरियाणा के नूंह में एक युवक अपनी सौतेली मां को लेकर फरार हो गया। व्यक्ति का कहना है कि मैंने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। बेटा अपनी नई मां के पैरा छूता था, पता नहीं उसे कैसे अपनी ही मां से प्यार हो गया और उसे लेकर भाग गया। व्यक्ति का आरोप है कि पुलिस उसे कह रही है कि दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है, जबकि बेटी की उम्र 17 और पत्नी की 40 साल है। उसने CM विंडो पर शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। पूरे घटनाक्रम पर व्यक्ति की 4 बातें… पुलिस बोली- महिला साथ नहीं रहना चाहती
पुन्हाना शहर थाने की जांच अधिकारी पुष्पा ने बताया कि शिकायत पर हमने केस दर्ज कर लिया था। महिला को हमने ट्रेस कर लिया था। 2 महीने पहले महिला ने थाने में आकर कहा था कि मैं रामकिशन के साथ नहीं रहना चाहती। लड़के के बारे में हमें कुछ नहीं पता। पैसे लेने वाली बात मनगढ़ंत है। हमने महिला के बयान के बाद केस कैंसिल कर दिया था।