करनाल के मॉडल टाउन क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक गर्ल्स पीजी के बाहर कुछ युवकों ने शराब के नशे में हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर पहले मोहल्लेवासियों ने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माने। आरोप है कि कार सवार युवकों ने एक युवक के पैर पर कार का पहिया भी चढ़ाया और उससे झगड़ा करने के लिए कई लोगों को लेकर भी आए।
इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस के पहुंचने के बावजूद युवक शांत नहीं हुए और माहौल बिगड़ता चला गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों को मॉडल टाउन पुलिस चौकी ले जाया गया। पीजी के बाहर गिटार बजाकर करते हैं शोर
स्थानीय निवासी पंकज, शाम सिंह व करतार ने बताया कि मॉडल टाउन में एक गर्ल्स पीजी संचालित है, जिसके बाहर कुछ युवक रोजाना आते हैं और देर रात तक हंगामा करते हैं। उनका आरोप है कि ये युवक गिटार बजाकर शोर मचाते हैं और अक्सर शराब पीकर बदतमीजी करते हैं। पहले भी उन्हें कई बार समझाया गया, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। हरजोत के घर के पास है पीजी
स्थानीय निवासी हरजोत सिंह के घर के पास ही यह पीजी स्थित है। हरजोत के एक दोस्त ने बताया कि मंगलवार रात को वेन्यु कार में दो युवक आए और बहस के दौरान उन्होंने हरजोत के पैर पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले, लेकिन थोड़ी देर बाद छह और लोगों को साथ लेकर लौटे। इसके बाद पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। शराब, लड़कियां और रोज़ का बवाल
मॉडल टाउन के लोगों का कहना है कि युवकों की हरकतों से पूरा मोहल्ला परेशान है। रोजाना पीजी के बाहर शराब पीना, लड़कियों को लाना, गिटार बजाना और तेज आवाज़ में बात करना आम बात हो गई है। लोग कई बार समझा चुके हैं, लेकिन अब मामला बेकाबू हो गया है। मंगलवार को जब झगड़ा हुआ तो कॉलोनीवासी भी गुस्से में आ गए और एकत्र होकर विरोध किया। पुलिस मौके पर पहुंची, दो युवक और एक गाड़ी को किया कब्जे में
हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने बताया कि वे राइडर ड्यूटी पर थे और झगड़े की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि झगड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा था। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए दो लड़कों और एक गाड़ी को कब्जे में लिया गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में दो लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों को पुलिस चौकी लाया गया है और स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।