गोहाना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर सिर चढ़कर बोलते नजर आए। खानपुर रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर दो बाइक सवार युवकों ने तेल डलवाने के बहाने सेल्समैन पर मिर्ची पाउडर डालकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पेट्रोल पंप के मालिक नवीन ने बताया कि रात करीब 9 बजे दो युवक गांव गामड़ी की ओर से बाइक पर आए। सेल्समैन बलवान उस समय ड्यूटी पर तैनात था। बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने था, जबकि पीछे बैठा युवक मास्क लगाए हुए था। पहले उन्होंने ₹50 का तेल डलवाया और इसके तुरंत बाद मिर्ची पाउडर फेंककर कैश लूट लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। वारदात को अलग-अलग तस्वीरों में देखिए.. युवकों ने रची लूट की चालाकी से साजिश
तेल डलवाने के बाद युवकों ने सेल्समैन से पूछा कि क्या ₹50 के तेल में पानीपत पहुंच सकते हैं। सेल्समैन बलवान ने जवाब दिया कि इतने में बाइक नहीं पहुंचेगी। इसके बाद युवकों ने घरौंडा जाने की बात कहकर और ₹30 का तेल डलवा लिया। इस दौरान आरोपी ने ₹100 का नोट दिया। जैसे ही सेल्समैन ₹20 वापस करने लगा, पीछे बैठे युवक ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी। कैश छीनकर मौके से हुए फरार
सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डालते ही आरोपी युवक ने उसके हाथ से कैश छीना और भागने लगे। कुछ कैश जमीन पर गिर गया लेकिन बाकी लेकर वे फरार हो गए। सेल्समैन बलवान ने कुछ दूरी तक उनका पीछा किया लेकिन बाइक सवार दोनों युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पेट्रोल पंप मालिक ने जताई चिंता
पेट्रोल पंप के मालिक नवीन ने बताया कि गोहाना में पहले भी इसी तरह की वारदात हो चुकी है, जिसमें एक व्यक्ति गाड़ी की टंकी फुल करवा कर बिना पैसे दिए फरार हो गया था। नवीन ने चिंता जताते हुए कहा कि पेट्रोल पंपों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। रोजगार की कमी को बताया अपराध की वजह
नवीन ने युवाओं द्वारा अपराध की तरफ बढ़ते रुझान पर चिंता जताई और कहा कि क्षेत्र में रोजगार की कमी एक बड़ी वजह है, जिसके चलते युवा अपराध की ओर आकर्षित हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। पुलिस कर रही जांच मामले को लेकर पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कब्जे में लिया है और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपियों को पकडा जाएगा।सैल्समैन की शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा।