दिल्ली के साउथ वेस्ट साइबर थाने में दर्ज 5 करोड़ 37 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली साइबर सेल की टीम ने पटना के नौबतपुर और बिहटा से इन दोनों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में नौबतपुर के गोरैला गांव निवासी 25 वर्षीय शुभम कुमार और बिहटा के शिव शक्ति नगर निवासी 33 वर्षीय धीरज कुमार शामिल हैं। पुलिस ने दोनों के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। 6 जून को दर्ज हुआ था मामला यह मामला 6 जून 2025 को दर्ज किया गया था। जांच के दौरान मोबाइल की लोकेशन नौबतपुर और बिहटा के आसपास मिली। सब इंस्पेक्टर प्रियंका के नेतृत्व में छह सदस्यीय पुलिस टीम ने बुधवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेनदेन का पता चला है पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक निजी बैंक खाते से करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेनदेन का पता चला है। व्हाट्सएप चैट के आधार पर भी जांच की गई है। पुलिस का मानना है कि पटना के आसपास साइबर फ्रॉड का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, जो इंटरनेट के जरिए लोगों के बैंक खातों से धोखाधड़ी करता है। दिल्ली पुलिस दानापुर से ट्रांजिट रिमांड लेकर दोनों आरोपियों को दिल्ली ले गई है। आगे की जांच जारी है।