नूंह जिले के गांव बाबूपुर में अवैध रूप से पटाखे और बम बनाने के कार्य का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बारूद, पोटाश, तिल्ली पटाखे और बंब बनाने में प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद की है। दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया, वहीं 3 लोग भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने फिलहाल पांच लोगों के खिलाफ ही केस दर्ज किया है। रिहायशी मकानों में बना हुआ था कारखाना जानकारी के मुताबिक सीएस स्टाफ नूंह की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव बाबूपुर में जमशेद, अजरु निवासी बाबुपुर व राशिद निवासी तिरवाडा, मुकीम निवासी बिसरू और वसीम निवासी हसनपुर जिला पलवल सभी मिलकर जमशेद, अजरु और रमजान के रिहायशी मकानों में अवैध रूप से पटाखे बनाते हैं। आरोपियों ने वहां एक बड़ा कारखाना बनाया हुआ है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर दबिश दी। बारूद, पोटाश, माचिस तिल्ली पटाखे बरामद सीएस स्टाफ प्रभारी राजबीर ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट फायर ऑफिसर की मौजूदगी में सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान मौके से 48 कार्टून मार्का MV CORSAIR LEOPARD KING, PACQVIAO-ULTRAMA ORIGINAL KO201 ,2 पैकेट खाली पॉलिथीन पैकेट के लिए 56 कट्टे खाली पेपर ट्यूब, 1 इलेक्ट्रॉनिक काटा, 4 प्लास्टिक परात,जिसमे तैयार की गई बारूद की छोटी-2 तिल्ली,पोटाश 19 किलो 600 ग्राम और 5 कट्टे कोयला पाउडर बरामद किया गया। इस दौरान मौके से मुकीम और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह करीब 15 दिन से इस कार्य को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के डर से ठिकाना बदला राजवीर ने बताया कि आरोपी पहले बिछौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बिसरू में इस काम को अंजाम देते थे। करीब 6 महीने पहले वहां पुलिस की छापेमारी हुई। जिसमें कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जिनमें मुकीम भी शामिल था। वहां पुलिस की सख्ती होने के चलते आरोपियों ने अपना कारोबार यहां जमा लिया। आरोपी बीच गांव में इस विस्फोटक सामग्री को बना रहे थे। जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन पुलिस ने पहले ही इस कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया। बताया जा रहा है कि इस कारोबार को कुछ मुख्य सरगनाओं द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिनकी पहचान की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अवैध व्यापार से प्रतिदिन लाखों रुपए की कमाई की जा रही थी।