आनी में बारिश से स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद:नेशनल हाईवे पर धंसी सड़क, कुल्लू से संपर्क टूटा; नदी-नाले उफान पर

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के आनी क्षेत्र में रविवार रात से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सैंज-आनी-ओट राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-305) पर सड़क धंस गई है। इससे आनी का जिला मुख्यालय कुल्लू से संपर्क टूट गया है। आनी-बश्ता सड़क मार्ग निगाली कैंची के पास बंद है। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। इससे लोगों की आवाजाही रुक गई है। प्रशासन ने आनी और निरमंड उपमंडल में सभी आंगनबाड़ी केंद्र, आईटीआई, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है। नदी-नाले उफान पर क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर हैं। इससे खतरे की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्हें नदी-नालों के पास न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट पर है। राहत और पुनर्स्थापना कार्यों की तैयारियां की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *