हिमाचल प्रदेश के सोलन में अवैध पेट्रोल-डीजल का कारोबार पकड़ा गया है। घटना नालागढ़ में एचपीसीएल डिपो के पास की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डाडी कनिया स्थित डिपो के सामने की पार्किंग में अवैध तेल का कारोबार चल रहा है। पुलिस ने छापेमारी की तो शेड के अंदर से सफेद रंग की टंकी में 400 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ। इसके अलावा पंजाब नंबर के एक टैंकर से 800 लीटर पेट्रोल भी जब्त किया गया। पुलिस ने पंजाब के घनौली निवासी सुरेंद्र पाल उर्फ गोला को गिरफ्तार किया है। वह पुलिस को मौके पर कोई लाइसेंस नहीं दिखा सका। थाना नालागढ़ में मामला दर्ज कर लिया गया है। एएसपी अशोक वर्मा के अनुसार जांच की जा रही है कि अवैध पेट्रोल-डीजल कहां-कहां बेचा जा रहा था। पुलिस इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।