मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा में एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। पुलिस ने सोमवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनका मकसद सावन के दूसरे सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान सांप्रदायिक दंगा फैलाना था। पुलिस के मुताबिक, इन तीनों ने पाकिस्तान का एक पुराना वीडियो मुरादाबाद जिले का बताकर वायरल किया। वीडियो में एक शख्स अपने बच्चों और पत्नी की हत्या करता दिख रहा है। वीडियो के साथ एक ऑडियो भी लगाया गया है। जिसमें कहा गया कि मंसूरपुर गांव में बजरंग दल के लोग मुसलमानों के घरों में घुसकर हत्या कर रहे हैं। 50 से ज्यादा मुस्लिमों की हत्या हो चुकी है। बड़ी साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया
पुलिस के अनुसार, यह वीडियो एक बड़ी साजिश को अंजाम देने के तहत वायरल किया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान इस वीडियो का सामने आना इसी ओर इशारा कर रहा है। इसमें पाकिस्तानी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। इनका इरादा लोगों को भड़काकर आतंकी “LONE WOLF” हमलों को अंजाम देना था। इस साजिश में शामिल इनके अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं। दंगा फैलाने के उद्देश्य से वीडियो वायरल किया गया
सहारनपुर के डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह वीडियो सोच-समझकर खास समुदाय के खिलाफ भड़काने और दंगा फैलाने के उद्देश्य से वायरल किया गया। 4 वॉट्सऐप ग्रुप की पहचान की गई है, जिसमें सैकड़ों सदस्य जुड़े हैं। पुलिस अन्य राज्यों और जिलों में भी छापेमारी कर रही है, ताकि इस गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके। यह वीडियो पाकिस्तान का है। इस घटना का ISI से भी कनेक्शन हो सकता है. ऑडियो में बताया- कई गांवों में मुस्लिमों की हत्या की जा रही
डीआईजी ने बताया- थाना ककरौली पुलिस को सूचना मिली कि गांव ककरौली के कुछ युवक वॉट्सऐप ग्रुप पर एक संदिग्ध और खतरनाक वीडियो और ऑडियो वायरल कर रहे हैं। इसमें एक घर में महिला और छोटे-छोटे बच्चों की खून से सनी लाशें पड़ी हैं। वीडियो के साथ एक ऑडियो भी डाला गया है। इसमें बताया गया है कि यह वीडियो यूपी के मुरादाबाद के गांव मसर्पुर स्थित थारक नगर के पास का है। जहां बजरंग दल के कुछ लोग मुस्लिम घरों में घुसकर लोगों को काट रहे हैं। उनकी हत्या कर रहे हैं। छोटा हो या बड़ा, महिला हो या बच्चा किसी को नहीं छोड़ रहे। इस प्रकार कई गांवों में मुस्लिमों की हत्या की जा रही है। इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की जा रही है। वीडियो डालने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया
वीडियो के सामने आते ही थाना ककरौली पुलिस की एक टीम गठित की गई। एक्शन लेते हुए ग्रुप में भ्रामक ऑडियो और वीडियो डालने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों पर थाना ककरौली पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 5वीं तक पढ़े हैं तीनों आरोपी
आरोपियों के नाम नदीम, मंशर, रहीस है। ये तीनों ककरौली, मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। तीनों 5वीं कक्षा तक पढ़े हैं और छोटे-मोटे काम करते हैं। पूछताछ में सामने आया है कि वायरल वीडियो पाकिस्तान के मिफ्फरीध जनपद की साल 2024 की घटना का है। वहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 7 बच्चों को कुल्हाड़ी से काट डाला था। साजिश के तहत सावन महीने को चुना गया
इस वीडियो को सोची-समझी साजिश के तहत मुरादाबाद जनपद का बताया गया है। जिससे स्थानीय समुदाय को उकसाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक दंगे भड़काए जा सकें। आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा सके। साजिश के तहत सावन महीने के सोमवार को चुना गया है, क्योंकि इस समय पश्चिमी यूपी में कावड़ यात्रा चल रही है। DIG बोले- पाकिस्तानी एजेंसियों की साझेदारी से इनकार नहीं
DIG ने कहा कि ये किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की साजिश है। इनका इरादा लोगों को भड़काकर आतंकी “LONE WOLF” हमलों को अंजाम देना भी था। इस साजिश में शामिल इनके अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं। इनमें कुछ असामाजिक तत्व, राष्ट्र विरोधी समूह, आतंकी समूह और पाकिस्तानी एजेंसियों की साझेदारी से इनकार नहीं किया जा सकता। बता दें, लोन वोल्फ एक प्रकार का आतंकवाद है, जो कोई व्यक्ति करता है। इसमें व्यक्ति खुद योजना बनाता है और काम को खुद ही अंजाम देता है। ————————– यह खबर भी पढ़ें- राहुल गांधी पर वाराणसी कोर्ट में केस चलेगा, सिखों पर अमेरिका में बयान दिया था, पूर्व प्रधान की याचिका स्वीकार वाराणसी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केस चलेगा। वाराणसी की MP-MLA कोर्ट ने सोमवार को पूर्व प्रधान की ओर से दायर याचिका स्वीकार कर ली। राहुल गांधी पर अमेरिका में सिखों पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। यहां पढ़ें पूरी खबर