झांसी के ट्रक ड्राइवर की जालौन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो दिन पहले वह ट्रक लेकर कानपुर देहात से लौट रहा था। जालौन के एट बाइपास पर उसे गोली मार दी गई। साथी ड्राइवर ने बताया था- ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। परिजन भरोसा कर इलाज करा रहे थे। मौत होने के बाद आज मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम हुआ। मृतक के सिर में बुलेट मिली है। पुलिस ने साथी ड्राइवर को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक का पिता झांसी में होमगार्ड हैं। दो भाइयों में बड़ा था धर्मेंद्र झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र के करगुवा गांव निवासी धर्मेंद्र राजपूत (25) पुत्र मुरारी राजपूत ट्रक चलाता है। वह गिट्टी लेकर कानपुर देहात के मकनपुर गया था। गिट्टी उतारकर वह वापस झांसी स्थित क्रेशर पर आ रहा था। साथ में दूसरा ड्राइवर बरुआसागर के कोलबा गांव निवासी सतीश अहिरवार भी था। पिता मुरारी ने बताया कि धर्मेंद्र दो भाइयों में बड़ा था, अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। उससे बड़ी बहन विनीता की शादी हो चुकी है। छोटा भाई देवेंद्र काम करता है। धर्मेंद्र के पिता मुरारी होमगार्ड हैं और जिला चिकित्सालय में तैनात है। दोस्त ने कहा एक्सीडेंट हुआ है, सिर में मिली गोली मृतक के चचेरे भाई मंगलसिंह राजपूत ने बताया कि 19 जुलाई की सुबह वे एट बाइपास पर पहुंचे। तब सतीश ने धर्मेंद्र के पिता मुरारी को फोन किया। उसने बताया कि ट्रक का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें धर्मेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसे उरई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हम लोग वहां पहुंचे तो धर्मेंद्र को झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। झांसी आकर हम लोगों ने धर्मेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर जब उसका सीटी स्कैन कराया तो सिर में बुलेट फंसी मिली। तब सतीश ने बताया कि मुझे गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। वो बार-बार बयान बदलने लगा। हड्डी को चीरती हुई सिर में फंसी थी मंगल सिंह ने आगे बताया- गोली मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज में भाई का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सोमवार को धर्मेंद्र की मौत हो गई। मेडिकल कालेज चौकी पुलिस ने आज पंचनामा भरकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। जिसमें सिर में बुलेट मिली है। पोस्टमॉर्टम में दिख रहा है कि उसको जबड़े में गोली मारी गई थी, जो जबड़े को चीरते हुए सिर में हड्डी में फंसी थी। अब आगे की जांच जालौन पुलिस करेगी। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां विमला बेहोश हो गई। परिजनों ने कहा- हमें न्याय चाहिए। जालौन एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार का कहना है कि अभी परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। आरोपी साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। पूरे मामले की जांच की जा रही है। …………… ये खबर भी पढ़िए- इकरा हसन से निकाह कबूल….कहने वाले पर FIR, करणी सेना उपाध्यक्ष बोला- माफी नहीं मांगूंगा, आजम खान अंतर्वस्त्र पर कमेंट करें तो जायज सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल कहने वाले करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा पर मुरादाबाद में FIR हुई। रविवार को महिला वकील सुनीता की शिकायत पर कटघर थाने में केस दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा- योगेंद्र राणा का बयान सामाजिक सौहार्द, महिला सम्मान और मर्यादा के खिलाफ है। इससे एक महिला जनप्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंची है। यहां पढ़ें पूरी खबर