समस्तीपुर के बिहार के रोसड़ा में सोमवार की देर रात एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान थतिया वार्ड नंबर-11 निवासी नवल ठाकुर के रूप में हुई है। घटना शशि कृष्णा कॉलेज के पास की है। नवल ठाकुर मजदूरी से लौट रहे थे। वे जैसे ही सड़क पार कर रहे थे, एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल, रोसड़ा पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रोसड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। वाहन और चालक की तलाश जारी है। नवल ठाकुर अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। वे मेहनती और ईमानदार व्यक्ति थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कॉलेज के पास सड़क सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।