गुरुग्राम में राजस्थान के बच्चे का हत्यारा नाबालिग निकला:पेट-छाती, गर्दन-चेहरे पर 16 बार चाकू मारे; बोला-इसकी वजह से मेरे बाप ने माफी मांगी

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में राजस्थान के दंपती के 7 साल के बच्चे आशीष का मर्डर करने वाला नाबालिग ही निकला। वह बच्चे के पड़ोस में ही रहता था। पुलिस ने सोमवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस को बताया कि वह आशीष को फुसलाकर घर के बाहर से उठा ले गया था। घर से करीब 2 किमी दूर सुनसान जगह पर ले जाकर उसने बच्चे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। उसने तब तक बच्चे के चाकू मारे जब तक उसकी जान नहीं चली गई। इसके बाद लाश कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे के नीचे फेंक दी। उसने यह भी खुलासा किया है कि बच्चे आशीष ने उस पर मोबाइल चोरी को आरोप लगाया था। मोबाइल उसी ने चुराया था, लेकिन 15 दिन बाद उसने मोबाइल वापस आशीष के घर में ही फेंक दिया था। इसके बाद भी आशीष के पिता कमल उसके घर में लड़ने चले आए। उन्होंने आरोपी के पिता से माफी भी मंगवाई। आरोपी ने बताया है कि वह इसी बात से आहत था कि एक मोबाइल के लिए उसके पिता की सार्वजनिक रूप से बेइज्जती की गई थी। उस बच्चे की वजह से उसके पिता को माफी मांगनी पड़ी। इसलिए, उसने इस वारदात को अंजाम दिया। वहीं, रविवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम भी हो गया। इसमें खुलासा हुआ है कि बच्चे के शरीर को कुल 16 बार चाकू से गोदा गया है। बच्चे के पेट, सीने, गर्दन और चेहरे पर चाकू गोदने के निशान हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ये खुलासे किए… बच्चे के परिजनों ने पुलिस को यह शिकायत दी… माता-पिता की प्राइवेट कंपनी में जॉब, 4 सदस्यों का परिवार
मृत बच्चे आशीष के पिता कमल ने पुलिस को बताया था कि उनका परिवार मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के पलकारी गांव का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में फतेहपुर गांव में किराए के मकान में रह रहा है। आशीष के अलावा उनकी एक छोटी बेटी है, जो पहली कक्षा में पढ़ती है। जबकि, आशीष सेकेंड क्लास का छात्र था। कमल ने बताया है कि वह कुरियर डिलीवरी कंपनी डेल्हीवरी में नाइट शिफ्ट में काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी माया एवीएल कंपनी में काम करती हैं। शनिवार को उनकी पत्नी काम पर गई थी, तब वह आशीष और बेटी के साथ घर में थे, लेकिन दोपहर के समय आशीष लापता हो गया। घर से बेटा लापता हुआ, एक्सप्रेस-वे के नीचे शव मिलने की सूचना आई
मृतक के पिता ने बताया- शाम तक जब आशीष घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की। शाम को पत्नी माया भी काम से लौट आई थी। उसने पड़ोस में पता किया, लेकिन उस लड़के ने भी जानकारी होने से इनकार कर दिया, जिसके साथ आशीष अक्सर खेला करता था। इसके बाद वह लड़का भी हमारे साथ आशीष को खोजने में लग गया। कमल ने कहा- रात को मैं ड्यूटी पर चला गया। सुबह जब लौटा, तब भी आशीष नहीं आया था। इसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी। इसके कुछ समय बाद ही पुलिस ने सूचना दी कि एक्सप्रेस-वे के नीचे बच्चे की डेडबॉडी मिली है। वह शव आशीष का ही था। खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर बच्चे को डराता था आरोपी
मृतक के परिजनों ने बेटे के गायब होने और मर्डर के पीछे पड़ोसी लड़के को ही आरोपी बताया, क्योंकि शव मिलने के बाद ही वह लड़का भाग गया था। परिजनों ने पुलिस को मोबाइल खोने के बाद लड़के के परिवार से विवाद होने की बात भी बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को खोज शुरू की। आशीष के पिता ने पुलिस को यह भी बताया था कि आरोपी लड़के उनके बेटे को खिलौने वाली पिस्टल दिखाकर धमकाया था। उसने कहा था, “बचकर रहना। एक दिन मैं तुझे जान से मार दूंगा।” यह बार खुद आशीष ने बताई थी। हालांकि, तब इसे बचपना समझ कर टाल दिया था। पता नहीं था कि यह लड़का ऐसा कदम उठाएगा। SHO बोले- जांच कर रहे
इधर, मामले में बिलासपुर थाने के SHO दिलबाग सिंह ने बताया है कि डेडबॉडी पर चाकू से हत्या होना पाया गया है। शव के पास से चाकू मिला है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *