छपरा के मांझी थाना क्षेत्र के मझनपुरा गांव के पास सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। बाइक सवार दोनों युवकों की टक्कर सड़क पर खड़े ट्रक से हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक करीब 200 मीटर दूर जा गिरे। स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक दीपक कुमार को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। दीपक कुमार जनता बाजार निवासी अनिल साह के बेटा हैं। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान में जुटी पुलिस मांझी थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ट्रक चालक और वाहन की पहचान में जुटी है। हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल है।