रोहतक RTA आफिस में गलत आरोप लगाकर हंगामा करने वाले ट्रांसपोर्टर के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, गलत काम के लिए दबाव बनाने, अभद्रता और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने के मामले में शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है। आरटीए ऑफिस में कार्यरत ऑपरेटर प्रवेश ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। ट्रांसपोर्टर के खिलाफ ये 9वीें FIR है। आरटीए आफिस में रूड़की गांव निवासी ट्रांसपोर्टर आनंद अत्री 15 जुलाई को दोपहर 1 बजे अपने 5-6 अन्य साथियों के साथ घुसा था। उसने ऑपरेटर प्रवेश को अपनी गाड़ियों का चालान नहीं करने के लिए धमकाया। प्रवेश के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उसे वहां काम नहीं करने की बात कही। आनंद अत्री ने कहा कि उसकी ड्यूटी वहां पर नहीं है, जबकि प्रवेश की ड्यूटी घटना के दिन वहां पर ही थी। ऑपरेटर प्रवेश ने थाने में दी शिकायत में बताया कि वह चालान टीम का हिस्सा है। आनंद अत्री की गाड़ियां यातायात नियमों की उल्लंघना करती हैं और वह चालान होने पर सरेआम इस प्रकार ऑफिसों में घुसकर धमकी देता है। ऐसे में ट्रांसपोर्टर के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता के ये हैं आरोप मानहानि की धारा भी जोड़ी ऑपरेटर प्रवेश ने शिकायत में बताया कि आरोपी ट्रांसपोर्टर आनंद अत्री ने घटना की वीडियो बनाकर उसकी मानहानि करने के लिए चैनलों पर चलवाया। प्रवेश ने बताया कि उन चैनलों को भी मानहानि के नोटिस दिए जाएंगे, जिन्होंने बिना पक्ष जाने ही इस प्रकार की वीडियो को वायरल कर दिया। गुरुग्राम जीएम आफिस में भी कर चुका हंगामा सूत्रों के अनुसार आनंद अत्री टाइम टेबल को लेकर इसी माह गुरुग्राम के रोडवेज जीएम कार्यालय में भी हंगामा कर चुका है। जिस पर जीएम भारत भूषण गोगिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उनका एक ट्रांसपोर्टर दोस्त इस प्रकरण में जीएम से माफी भी मांग चुका है। आनंद अत्री के खिलाफ अब तक 9 FIR सूत्रों के अनुसार ट्रांसपोर्टर आनंद अत्री के खिलाफ प्रदेश के अलग-अलग थानों में अब तक 9 मामले दर्ज हैं। रोहतक शिवाजी कालोनी थाना में 3, रोहतक सदर थाना में 2, अर्बन एस्टेट में 1, सिटी थाना में 1, आईएमटी थाना में 1, हिसार सिविल लाइन थाना में 1 एफआईआर दर्ज है। साल 2024 के दौरान हिसार में दर्ज हुए मुकदमे में तो आनंद अत्री के खिलाफ आर्म्स एक्ट भी लगा है। पुलिस मामले में कर रही जांच शिवाजी कॉलोनी थाना के जांच अधिकारी एसआई विकास ने बताया कि आरटीए ऑफिस से ऑपरेटर प्रवेश की शिकायत पर ट्रांसपोर्टर आनंद के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व हंगामा करने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आरोपी आनंद को काबू कर जल्द पूछताछ करेगी।