पानीपत में 6 साल की बच्ची से रेप:पड़ोसी दीवार फांद कर उठा ले गया; मां के पास सो रही थी, खंडहर में पीटा

पानीपत शहर की एक कॉलोनी में 6 साल की बच्ची का अपहरण के बाद उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी पड़ोसी दीवार फांदकर घर में घुसा और मां के पास सो रही बच्ची को मुंह दबाकर पड़ोस के ही एक खंडहर मकान में ले गया। वहां बच्ची के साथ मारपीट की और उसके साथ दरिंदगी की। वारदात के बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची और आपबीती बताई। जिसके बाद माता-पिता ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रात को ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें भी पहुंची। सूत्रों के अनुसार संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घर के बाहर सोया हुआ था पिता मिली जानकारी के अनुसार वारदात देर रात 2 बजे की है। एक थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में पिछले काफी समय से प्रवासी परिवार रहता है। जिसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे है। परिवार रात को सोया हुआ था। घर के बाहर पिता सोया हुआ था। जबकि भीतर मां अपने तीनों बच्चों के साथ सोई हुई थी। देर रात पड़ोसी आरोपी घर में दीवार फांद कर घुसा। यहां वह दबे पैर मां की चारपाई तक गया। जिसने मां के पास सोई हुई 6 साल की बच्ची को गोद में उठाया और वहां से दबे पैर उसे ले गया। कमरे की कुंडी खोली, भनक तक नहीं लगने दी इसके बाद उसने कमरे की कुंडी खोली, लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लगी। वह बच्ची को वहां से मुंह दबाकर पड़ोस में ही एक खंडहर मकान में ले गया। जहां बच्ची रोने लगी तो उसने उसे पीटा और मुंह दबाकर रेप किया। इसके बाद वह वहां से भाग गया। बच्ची रोती हुई अर्धनग्न अवस्था में घर पहुंची और माता-पिता को बताया कि अंकल ने उसे पीटा और उसके साथ गलत काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *