मुजफ्फरपुर में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल:ससुर पर पैसे के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप, FIR दर्ज

मुजफ्फरपुर में मंगलवार को एक महिला की पिटाई का वीडियो सामने आया है। आरोप है कि पैसे के विवाद को लेकर महिला की बीच सड़क पर सरेआम पिटाई की गई है। मामला जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव का है। पीड़िता रिंकू देवी ने साहेबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया है कि उसके ससुर, सास और देवर ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की है। महिला का कहना है कि वह अपने बच्चे की परवरिश के लिए बकाया पैसे की मांग करने ससुराल पहुंची थी। इसी दौरान विवाद बढ़ा और उसे जबरन घर से खींचकर बाहर सड़क पर लाया गया, जहां उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई। आरोपियों ने बच्ची के साथ भी की मारपीट इतना ही नहीं, जब उसकी छोटी बच्ची उसे बचाने पहुंची, तो आरोपियों ने उसे भी नहीं बख्शा और बच्ची के साथ भी मारपीट की गई है। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे घर में नहीं रखना चाहते है और इसी कारण से आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है। पीड़िता ने कहा है कि मेरे ससुर और गोतनी ने गले पर चढ़ कर मेरी पिटाई की है। मैंने अपना पैसा मांग लिया था। इसलिए वो गुस्सा गए थे। स्थानीय लोगों ने भी मेरी पिटाई होते हुए देखी। लेकिन, किसी ने भी मेरी मदद नहीं की है। पिटाई का अब वीडियो भी वायरल होने लगा है। पीड़िता ने ससुराल वालों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पूरे मामले को लेकर साहेबगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। घटना आपसी पारिवारिक विवाद से जुड़ी हुई है। पुलिस जांच कर रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *