फाजिल्का के जलालाबाद में भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके के गांव हजारा राम सिंह वाला के इलाके में ड्रोन की मूवमेंट हुई। जिसके बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और बीएसएफ के साथ मिल सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पाकिस्तान से आया एक ड्रोन और हेरोइन का पैकेट मिला है। जलालाबाद सदर थाना के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि उन्हें बीएसएफ द्वारा सूचना दी गई कि भारत पाकिस्तान सरहदी इलाके में बीओपी जोधा वाला के एरिया में ड्रोन की मूवमेंट हुई है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया। 571 ग्राम हेरोइन मिली उन्होंने कहा कि बीएसएफ के साथ मिलकर कई घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान खेत में पड़ा हुआ पाकिस्तान से आया ड्रोन और एक हेरोइन का पैकेट मिला। हेरोइन के पैकेट का वजन करीब 571 ग्राम है। पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज कर दिया गया है और जांच की जा रही है।