फतेहाबाद से कांवड़ लाने हरिद्वार गए युवक की वापस लौटते समय यूपी के मुजफ्फरनगर में मौत हो गई। वहीं, एक अन्य कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि यह कोई साजिश है, जबकि साथी कांवडिए ने कहा कि दोनों गाड़ी के ऊपर बैठे थे और ब्रेक लगाने पर नीचे गिर गए। मृतक की पहचान फतेहाबाद शहर की ठाकर बस्ती निवासी राहुल (24) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक का नाम गुलशन है। दोनों युवक मोहल्ले के युवकों के ग्रुप के साथ कांवड़ लेने के लिए 18 जुलाई को फतेहाबाद से गए थे। इसके बाद मंगलवार सुबह हरिद्वार से लौट रहे थे। परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत को लेकर उसके साथी गुमराह करते रहें। कभी कहते रहे कि गाड़ी की छत पर बैठा था, कभी कहते रहे पीछे बैठा था। इसके बाद शाम करीब 7 बजे परिजन सिविल अस्पताल में एकत्रित हुए और यहां काफी देर तक रोष भी जताया। चाचा बोला- सुबह कॉल आई कि लड़का सीरियस है मृतक राहुल के चाचा कर्ण ने बताया कि उनके पास मंगलवार सुबह कॉल आती है कि उनका लड़का सीरियस है। कभी कहते रहे कि सिविल अस्पताल ले गए हैं। फिर कहते रहे प्राइवेट अस्पताल में दिखाया है। इस तरह दिनभर गुमराह करते रहे। बाद में कहा कि आपका बेटा पूरा हो गया है। इसके बाद प्राइवेट एम्बुलेंस से फतेहाबाद भेज दिया। उनके पास न ही कोई प्रूफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस ड्राइवर को पैसे भी किसी और ने ही दिए हैं। उन्होंने मांग की कि पोस्टमॉर्टम करवा कर मामले की जांच की जानी चाहिए, ताकि इसके असल कारणों का पता चल सके। साथी बोला- गाड़ी के ऊपर बैठा था राहुल मृतक के साथी कांवड़िये विशाल ने बताया कि राहुल व गुलशन गाड़ी के ऊपर बैठे थे। इसी दौरान एकदम से रुड़की व मुजफ्फरनगर के बीच गाड़ी के ब्रेक लगे तो ये नीचे गिर गए। दो मिनट में ही वहां यूपी पुलिस की जिप्सी आ गई। उनकी जिप्सी में दोनों को नजदीक के अस्पताल में लेकर गए। जहां से उन्हें मुजफ्फरनगर में रेफर कर दिया। इस दौरान राहुल ठीक से बोल रहा था। मगर ऐक्सरा होने के बाद सांसें रुकने लगी। फिर एमरजेंसी में लेकर गए तो वहां उन्हें मेरठ ले जाने की बात कही गई। वे उसे प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। उन्होंने ईसीजी की। मगर डॉक्टर ने फिर जवाब दे दिया। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया। हादसे से थोड़ी देर बाद राहुल को ही कांवड़ उठानी थी विशाल ने बताया कि उनके कांवड़ ग्रुप में 32 लोग फतेहाबाद से हरिद्वार गए थे। इनमें एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं। 29 युवक ग्रुप में रहे। जब यह हादसा हुआ, उससे कुछ देर बाद आगे चलकर राहुल को ही कांवड़ उठानी थी। मगर, इससे पहले यह अनहोनी हो गई थाना प्रभारी बोले- मामले की जांच करेंगे शहर थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी। मीडिया से बातचीत में एसएचओ ने कहा कि यह घटना यूपी के मुजफ्फरनगर में घटित हुई है। संबंधित थाने को सूचना दी गई है। वहां से जो भी आईओ आएंगे, वह बयान लेंगे। उस हिसाब से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। परिवार के साथ पूरा न्याय होगा। अगर, यह कोई साजिश हुई तो जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी।