HTET के एडमिट कार्ड हुए जारी:ऑनलाइन डाउनलोड होंगे, महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र-बिंदी और सिंदूर की अनुमति, 673 परीक्षा केंद्र बनाए गए

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने आज बोर्ड मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित किया। उन्होंने 30 और 31 जुलाई को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के सुव्यवस्थित और नकल-विहीन संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से पंजीकरण संख्या या मोबाइल नम्बर के साथ पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। HTET परीक्षा में प्रदेश भर से 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी 673 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम देंगे। परीक्षा केंद्रों की निरीक्षण व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। नकल और अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए लगभग 220 प्रभावशाली उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बोर्ड और जिला प्रशासन के प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। बोर्ड मुख्यालय पर हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जहां से सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रविष्ट होने वाले अभ्यर्थियों की निगरानी की जाएगी और नकल में संलिप्त पाए जाने पर अनुचित साधन का केस दर्ज किया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर की अनुमति विशेष प्रावधानों के तहत नेत्रहीन और अशक्त अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट की दर से कुल 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों को केवल मंगलसूत्र, बिंदी और सिंदूर की अनुमति होगी, जबकि सिख अभ्यर्थियों को धार्मिक चिह्नों की छूट दी गई है। हेल्पलाइन नंबर किया जारी परीक्षा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल बोर्ड मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को हेल्पलाइन नंबर 01664-254302, 254304, 254601, 254604 या वॉट्सएप नंबर 8816840349 पर दी जा सकती है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *