जींद में ASI ने ऑटो ड्राइवर को पीटा:गाड़ी को लगी थी साइड, शिकायत मिलने के बाद SP ने सस्पेंड किया

हरियाणा के जींद में ASI की निजी गाड़ी के साथ एक पिक-अप (छोटा हाथी) की टक्कर हो गई। इस पर ASI ने पिक-अप चालक को बुरी तरह से पीटा। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी, जिस पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित ऑटो चालक के ये भी आरोप हैं कि उसे थाने में कपड़े उतार कर बैठाया गया। जानकारी के अनुसार सफीदों क्षेत्र के पाजू कलां का हिमांशु और सुमित पिक-अप चलाने का काम करते हैं। सोमवार रात को दोनों भाई पिक-अप लेकर पानीपत से जींद की तरफ आ रहे थे। तभी एक बाइक सवार ने पिक-अप के आगे कट मार दिया और उससे बचाने के चक्कर में उनकी पिक-अप की साइड एक गाड़ी से लग गई। वर्दी का रौब दिखाकर पीटा
गाड़ी में वर्दी में ASI मनजीत सिंह और तीन-चार युवक बैठे थे। सभी ने उतर कर वर्दी का रौब दिखाते हुए उन्हें बुरी तरह से पीटा। इसके बाद उन्हें थाने में ले गए और उनके कपड़े उतरवाकर उन्हें नंगा बैठाया गया। वहां पर भी उनके साथ मारपीट की और उन्हें छोड़ दिया। उन्होंने मामले की शिकायत एसपी कुलदीप सिंह और डीएसपी गौरव को दी। एसपी ने संज्ञान लेते हुए ASI मनजीत को सस्पेंड कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *