बिहार के 18 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट:बांका-दरभंगा में आकाशीय बिजली से 3 की मौत, उफान पर गंगा-कोसी और महानंदा

बिहार में मानसून कमजोर पड़ गया है। इससे प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश नहीं हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी बुधवार को 18 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, आने वाले दिनों में भी प्रदेश में तेज बारिश की संभावना नहीं है। मंगलवार को बांका के बौसी थाना क्षेत्र के झालर गांव और दरभंगा के केवटी प्रखंड के कर्जापट्टी पंचायत में बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। बांका में मृतक की पहचान अरविंद यादव (22) और मिट्ठू कुमार(15) के रूप में हुई है। वहीं, दरभंगा में मृतक की पहचान फिरण राम की पत्नी राधिका देवी (35) के रूप मे हुई है। दो अन्य महिलाएं भी झुलस गई है। बिहार में गंगा-कोसी समेत कई नदियां उफनाई उत्तराखंड और नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, कोसी, महानंदा समेत कई नदियां उफान पर है। गंगा का जलस्तर पटना, बक्सर समेत 8 जिलों में खतरे के निशान के पास पहुंच गई है। इससे बक्सर, वैशाली, मुंगेर, अररिया आदि जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है। गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर लाल निशान से ऊपर इधर, पटना में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। दीघा घाट पर गंगा का पानी खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर नीचे है और आज सुबह तक 18 सेंटीमीटर कम होने की संभावना गई है। वहीं, गांधी घाट पर गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर ऊपर है। बांधों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जल संसाधन विभाग ने गंगा समेत अन्य नदियों के किनारे स्थित बांधों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने सभी इंजीनियर को निर्देश दिया है कि 24 घंटे तटबंधों की निगरानी सुनिश्चित करें। विभाग ने कहा है कि तटबंध में किसी प्रकार की दरार या रिसाव दिखे तो तत्काल कार्रवाई करें। वहीं लोगों से अपील की है कि अगर कहीं बांध कमजोर दिखे या पानी का रिसाव हो, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1800-3456-145, 0612-2206669 और 0612-2215850 पर कॉल कर सकते। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान प्रदेश में बारिश नहीं होने की वजह से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पटना समेत कई जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे और दिन में धूप निकलेगी, जिससे उमस भरी गर्मी परेशान करेगी। गंगा में ओवरलोडेड नावों के चलने पर रोक पटना में गंगा नदी में ओवरलोडेड नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। पटना DM डॉ. त्यागराजन एसएम ने सभी एसडीओ और एसडीपीओ को निर्देश दिया है कि गंगा समेत अन्य नदियों में चलने वाली नावों की सख्ती से निगरानी करें। घाटों पर चौकीदार, दफादार और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा, सभी सीओ को घाटों पर लाल रंग का कपड़ा लगाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि लोग पानी के बढ़ते खतरे को देखकर सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *