मानसून सत्र के तीसरे दिन भी होगा हंगामा:लॉ-एंड-ऑर्डर और वोटर वेरिफिकेशन पर फिर घेरेगा विपक्ष; 6 विधेयक पारित होंगे

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन आज बुधवार को भी सदन में हंगामे के पूरे आसार हैं। लगातार दो दिनों से विपक्ष लॉ-एंड-ऑर्डर और वोटर वेरिफिकेशन पर सरकार को घेर रहा है। आज सदन के दूसरे हाफ में 6 विधेयक पारित कराए जाएंगे। इनमें से 4 श्रम संसाधन विभाग के विधेयक हैं। वहीं कृषि और पशुपालन विभाग के एक-एक बिल हैं। सुबह 11 बजे सदन की शुरुआत के बाद विधायकों के सवालों के जवाब प्रभारी मंत्री की ओर से दिए जाएंगे। दूसरे दिन सर्फ 51 मिनट ही चल पाई थी कार्यवाही बिहार विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन जोरदार हंगामा हुआ। सुबह 21 मिनट और दोपहर 2 बजे शुरू हुई कार्यवाही 30 मिनट ही चल पाई। यानी पूरे दिन में सदन की कार्यवाही महज 51 मिनट चली। इस दौरान विपक्ष के विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। सदन में लगातार नारेबाजी हुई। सेकेंड शिफ्ट में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायक हाथों में तख्ती लिए वेल में आ गए। लॉ-एंड-ऑर्डर और वोटर वेरिफिकेशन को लेकर विपक्ष ने प्रदर्शन किया। वेल में पहुंचे विपक्षी विधायकों ने कुर्सी उठाकर रिपोर्टिंग टेबल की ओर उछालने की कोशिश की, जिसे मार्शल ने रोका। वेल में पहुंचे विधायकों को स्पीकर ने चेताया। विपक्षी विधायकों को पोस्टर दिखाने से मना किया। सदन में ‘नीतीश कुमार हाय-हाय’, ‘SIR वापस लो’ के नारे लगे। सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। हंगामे के बीच स्पीकर ने विपक्ष के विधायकों को बार-बार चेताया- ‘धक्का-मुक्की मत कीजिए। इससे आपकी लोकप्रियता नहीं बढ़ेगी। जनता देख रही है कि आप लोग क्या कर रहे हैं।’ हंगामे के बीच विधेयक पारित कराए गए। इसके बाद सदन बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सुबह मार्शल-विपक्षी विधायकों में धक्का-मुक्की हुई इससे पहले सुबह जोरदार हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे। विपक्षी विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान सदन में विधायकों और मार्शल में धक्का-मुक्की हुई। टेबल पलटने की कोशिश की गई। विपक्षी विधायकों के ताली बजाने पर सीएम नीतीश कुर्सी से उठे और हंसते हुए ताली बजाने लगे। ये सब कुछ सदन के अंदर चलता रहा, लेकिन इसके फुटेज उपलब्ध नहीं हैं। स्पीकर बार-बार विपक्ष को अपनी जगह पर बैठने के लिए बोलते रहे। हालांकि विपक्ष के विधायक नहीं माने और हंगामा जारी रहा। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही महज 21 मिनट ही चली। सदन को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्षी लॉ एंड ऑर्डर और वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। स्पीकर बोलते रहे- आप लोग बैठिए स्पीकर ने कहा, ‘मैं विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति देता हूं, लेकिन आप लोग पहले बैठिए।’ इसके बाद भी हंगामा कर रहे विधायक नहीं माने और नारेबाजी जारी रही। सदन के मेन गेट को विपक्ष ने जाम किया विपक्ष के विधायक काले कपड़ों में सदन पहुंचे। कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा के पोर्टिको के बाहर जमकर नारेबाजी की। मेन गेट को जाम कर दिया। स्पीकर नंदकिशोर यादव समेत सत्ता पक्ष के विधायकों को अंदर जाने से रोका गया। इसके बाद बैक गेट का ताला तोड़ा, जहां से CM नीतीश, डिप्टी CM सम्राट चौधरी समेत सत्ता पक्ष के विधायक सदन के अंदर गए। विपक्ष SIR पर विधानसभा में चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार फिलहाल इससे बच रही है। भाई वीरेंद्र बोले- जाति देखकर एनकाउंटर हो रहा राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, ‘हमलोग वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ नहीं हैं। गरीब-दलितों का नाम काटा जा रहा है, उसके खिलाफ हैं। हम लोकतंत्र की हत्या होने नहीं देंगे।’ वहीं आरा में हुई मुठभेड़ पर कहा, ‘सरकार और पुलिस जाति देखकर गोलियां चलवा रही है।’ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, ‘सरकार को समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें।’ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा कि ‘सदन में JP नड्‌डा के व्यवहार से आहत होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।’ प्रदर्शन की 2 तस्वीरें… संसद में भी बिहार में हो रहे SIR पर हंगामा बिहार वोटर लिस्ट की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर संसद में भी हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार के बाहर नारेबाजी की। प्रदर्शन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसद शामिल हुए। हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *