झज्जर जिले के डाक कांवड़ में गए पटवारी की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत होने गई है। डीजे की तेज आवाज ने एक डाक कांवड़िए की जान ली है। जिले के गांव बिरोहड़ का रहने वाला डाक कांवड़िया देवेंद्र अपने साथियों के साथ डाक कांवड लेने के लिए गया था। घटना बीते दिन मंगलवार को करीब साढ़े तीन बजे की है जब वह दुजाना के पास से रेलवे लाइन से गुजर रहा था तो इस दौरान वहां से गुजरी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में देवेंद्र आ गया और उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी पुलिस की जांच अधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस समय वही पास में ही डीजे की तेज आवाज चल रही थी और इसी तेज आवाज की वजह से देवेंद्र को पैसेंजर ट्रेन आने की भनक भी ना लगी और वह उसकी चपेट में आ गया। मृतक देवेंद्र के शव को झज्जर नागरिक अस्पताल के डैड हाउस में रखवाया गया है। आज बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय हुआ हादसा जिले के गांव बिरोहड़ में कांवड़िए की मौत से मातम पसर गया है। वहीं बीते दिन हुए हादसे के बाद जल को वहीं पर चढ़ाया दिया गया। मृतक के पिता पप्पुराम ने बताया कि वह हर साल गांव वालों के साथ शिवरात्रि पर कांवड़ लिए जाता था। जानकारी के मुताबिक वहां से ट्रेन गुजरने वाली थी और फाटक को बंद किया हुआ था। उसी दौरान जब डाक कांवड़ में शामिल युवक ट्रैक क्रॉस करने लगे तो अचानक से ट्रेन आ गई और देवेंद्र हादसे का शिकार हो गया। दादरी में पटवारी के पद पर कार्यरत मृतक देवेंद्र शादी शुदा था और उसके दो बच्चे हैं। वहीं देवेंद्र तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जो कि चरखी दादरी जिले के बोंद कला में पटवारी के पद पर कार्यरत था। वहीं उसका एक भाई पुलिस में है तो वहीं दूसरा भाई ग्राम सचिव है।