सासाराम के बुढन इलाके में बच्चों ने तैरने के लिए अनोखा जुगाड़ निकाला है। बच्चे कचरे से मिली खाली कोल्ड ड्रिंक और मिनरल वाटर की बोतलों को इकट्ठा करते हैं। फिर इन बोतलों को रस्सी से बांधकर अपनी कमर में लपेट लेते हैं। बच्चे इन बोतलों के सहारे गहरे पानी में तैरते हैं। खाली बोतलों में हवा भरी होने के कारण वे डूबते नहीं हैं। कुछ बच्चे 8-10 बोतलें लगाते हैं, तो कुछ 5-6 बोतलों के साथ तैर रहे हैं। बच्चों का कहना है कि जितनी ज्यादा बोतलें होती हैं, तैरना उतना ही आसान होता है। बड़ा हादसा होने की आशंका छठू कुमार नाम के एक बालक ने बताया कि बरसात के मौसम में जब तालाबों में पानी भर जाता है, तब वे इस तरह मस्ती करते हैं। साथ ही, तैरना भी सीख लेते हैं। हालांकि यह काफी खतरनाक है। गहरे पानी में बिना किसी निगरानी के तैरने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अभिभावकों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें ऐसी गतिविधियों से रोकना चाहिए। साथ ही उन्हें सुरक्षित तरीके से तैरना सिखाने की व्यवस्था करनी चाहिए।