बिहार आने वाली साबरमती-दरभंगा के A-2 कोच की सीट नंबर-44 से पुलिस ने 2 ट्रॉली बैग जब्त किए हैं। जब इन्हें खोल कर देखा गया तो पुलिस वाले भी चौंक गए। अंदर 1 करोड़ 80 लाख रुपए कैश पड़े हुए थे। GRP बलिया ने ये रकम बरामद की है। जिससे ये पैसा बरामद हुआ है उसका नाम ओमप्रकाश चौधरी है। वो बिहार के सारण जिले का रहने वाला है। पैसों को लेकर वो कोई पेपर नहीं दे पा रहा है। बस उसने कहा कि हमें ये पैसे झांसी से छपरा तक ले जाने थे। पुलिस को शक है कि ये 1.80 करोड़ चुनाव खपाने की तैयारी थी। ऊपर क्लिक कर देखें पूरा वीडियो…