योगी बोले- रवि किशन और महंत गंदगी न फैलाएं:गोरखपुर सांसद का घर नाले पर बना है, इन पर एक्शन होना तय

CM योगी आदित्यनाथ दो दिन के लिए गोरखपुर दौरे पर हैं। बुधवार को एक बार फिर सांसद और एक्टर रवि किशन की चुटकी ली। नगर निगम कैंपस में आयोजित जनसभा में योगी ने कहा, रवि किशन और महंत रवींद्र नाथ गंदगी न फैलाएं। हमें स्वच्छता का ये प्रदर्शन टॉप थ्री तक लेकर जाना है। शहर में गंदगी न फैले, इसकी रोकथाम के लिए उपाय करना होगा। यह भी देखना होगा कि सांसद रवि किशन और कालीबाड़ी के महंत सड़कों पर गंदगी न फैलाएं। इनकी पुरानी आदत होती है, वह कहीं भी गंदगी कर सकते हैं। केला खाकर छिलका सड़क पर फेंक सकते हैं। ऐसे में सांसद और कालीबाड़ी के बाबा भी सफाई पर ध्यान दें। योगी ने आगे कहा- गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला का घर नाले पर बना है। अगर उनके घर की वजह से जलजमाव हुआ तो कभी भी कार्रवाई हो सकती है। अगर उनके घर की वजह से नाले का पानी रुका तो नगर निगम के अंदर से एक बटन दबेगी और नाला खुल जाएगा। पानी के बहाव को कोई भी रोकने का प्रयास करेगा तो उस पर कार्रवाई होनी तय है। अब विस्तार से पढ़िए… 250 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू किए, कहा- टॉप-10 में आए हैं, 3 पर जाना है
CM ने 250 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसमें गोरखपुर नगर निगम का अर्बन फ्लड अर्ली मॉनिटरिंग सिस्टम भी शामिल था। योगी ने नगर निगम परिसर में सफाई मित्रों और पार्षदों का सम्मान किया। योगी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आवारा कुत्तों से बचने के लिए लोगों को भी सावधानी बरतनी पड़ेगी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि रवि किशन और कालीबाड़ी के महंत रवींद्र नाथ रात के समय अगर किसी मोहल्ले में निकल जाएंगे तो अंधेरे में इनकी चाल-ढाल को देखकर कुत्ते इनको छोड़ने वाले नहीं है। हमला जरूर करेंगे। सीएम की इस बात पर जनता, नेता, पार्षद सभी ठहाके लगान लगे। एक वक्त पर मच्छर, माफिया के लिए गोरखपुर को जानते थे
योगी ने कहा, पिछले साल नगर निगम को टास्क दिया गया था कि स्वच्छता सर्वेक्षण की टॉप-10 लिस्ट में आना है। मैं कहना चाहता हूं कि नगर निगम को बधाई कि जिन्होंने पूरे देश में चौथा स्थान पाया है। आप समझिए कि 22वें स्थान से चौथे स्थान तक आना, बहुत बड़ी बात है। अब अगला टॉस्क टॉप-3 में आने की है। याद करिए कि गोरखपुर के बारे में पहले क्या बोलते थे। मच्छर, माफिया, गंदगी… इसकी ही बात होती थी। जाम में पूरा शहर फंसा होता था। एक बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो जाता था। आज गोरखपुर शहर एक-एक करके इन समस्याओं से निजात पाने की तैयारी कर चुका है। योगी बोले- हमसे पहले हमारा शहर है…
सीएम योगी ने कहा- यहां की सड़कें पहले से ज्यादा चौड़ी हो गईं। अब जब विकास होगा, तो लोगों की ये शिकायतें भी होंगी कि हमारी दुकान-मकान इसकी जद में आ रहा है। मगर विकास होना चाहिए। क्योंकि मुझसे पहले मेरा शहर है, यहां के नागरिक हैं। आप देखिए रामगढ़ ताल में नाले के ऊपर मकान बनाया हुआ है, हमने समझाया कि ऐसा नहीं चलेगा। निकासी में दिक्कत होगी। हमें ऐसे जानवरों से निजात मिलेगी, जो सिटी के अंदर लोगों को दौड़ाते हैं। अब आप लोग सोचिए कि एक अंधेरे गली में आप दाखिल होइए। वहां पहले से कुत्ते हैं, तो क्या वो आपको छोड़ेगा। ऐसा स्वागत करेगा कि धोती भी नहीं बचेगी। यह सुनकर पब्लिक हंसने लगी। इन प्रोजेक्ट का हुआ लोकार्पण इन प्रोजेक्ट का हुआ शिलान्यास ……………………….. ये खबर भी पढ़ें- गोरखपुर में 600 ट्रेनी महिला सिपाही रोते-चिल्लाते बाहर आईं, एक बोली- ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने बुधवार को हंगामा कर दिया। 600 महिला सिपाही रोती- चिल्लाती ट्रेनिंग सेंटर से बाहर आ गईं। महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए। एक ट्रेनी महिला सिपाही ने कहा- ट्रेनिंग सेंटर के बाथरूम में कैमरे लगे हैं। हमारे वीडियो बन गए। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *