भागलपुर जिले के नारायणपुर में बुधवार को एक पिकअप वैन ने कई लोगों को टक्कर मार दी। हादसा मध्य विद्यालय बीरबन्ना हनुमान मंदिर के पास हुआ। पिकअप ने पहले बीरबन्ना निवासी संतोष यादव की गर्भवती बकरी को टक्कर मारी। बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वाहन ने कुल्फी बेच रहे जयरामपुर निवासी मनोज दास और स्कूल जा रहे 6 वर्षीय रिशु कुमार को चपेट में ले लिया। 40 वर्षीय मनोज दास और रिशु कुमार को गंभीर चोटें आईं। दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया। पिकअप ने भागते समय एक फालूदा वैन और मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पिकअप को जब्त कर लिया गया है। घायलों का इलाज जारी है।