गयाजी में आशा कार्यकर्ता ने अपने पति की जीभ दांत से काट ली। जीभ का कटा करीब एक इंच हिस्सा महिला निगल भी गई। पीड़ित मुकेश दास (36) अभी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हैं। वे ठीक से बोल नहीं पा रहे हैं। मुकेश ने सोमवार की शाम में जलजीरा पिया था। पत्नी सुनीता मुकेश के पास आई और कहने लगी कि तुमने जहर पी लिया है। मुकेश ने काफी समझाया ऐसा नहीं है। सुनीता, मुकेश को कहने लगी कि तुम अपनी जीभ दिखाओ। पहले मुकेश ने अपनी जीभ नहीं दिखाई। जिसके बाद सुनीता मुकेश से बड़े प्यार से जीभ बाहर करने के लिए कहने लगी। इसपर मुकेश ने उसकी बात मान ली। मुकेश ने पहले थोड़ी जीभ मुंह से बाहर निकाली। सुनीता ने कहा- थोड़ा और बाहर करो। जैसे ही मुकेश ने जीभ थोड़ी और बाहर निकाली, सुनीता ने जीभ काटकर निगल लिया। जीभ से काफी ज्यादा खून निकल रहा था, जिसे सुनीता ने चाट लिया। पीड़ित पति मुकेश का कहना है कि ‘सुनीता की साजिश मैं नहीं समझ सका। जब वो मीठी-मीठी बात कर मुझसे जीभ निकालने को बोल रही थी तो मैं उसके मन को पढ़ नहीं सका। हमें तो उसने किसी कर्म का नहीं छोड़ा, बहुत बुरा किया। मेरी बेटी को मारना चाहती है।’ मामला जिले के खिजरसराय का है। पीड़ित मुकेश ने भास्कर की टीम को अपनी पत्नी की पूरी कहानी बताई, पढ़िए पूरी रिपोर्ट पहले टेबल से गिरने की झूठी कहानी बताई मुकेश पहले सच्चाई नहीं बताना चाहते थे। शुरुआत में मुकेश ने कहा कि मैं घर में पंखा ठीक कर रहा था। टेबल पर चढ़ा था। मैं टेबल से मुंह के बल गिर गया, इस कारण मेरी जीभ कट गई। ये बातें मुकेश ने कैमरे पर कही है। मुकेश से जब सच्चाई बोलने के लिए कहा गया तो उसने कहा कि मैं कैमरे पर सच्ची बात नहीं बताऊंगा। उसने ऑफ कैमरा पूरी कहानी बताई। मुकेश की स्थिति ऐसी है कि वो ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है। जब वो बोल रहा था तो उसका दर्द और डर दोनों चेहरे पर झलक रहा था। अंधविश्वास में पड़ा मुकेश मुकेश ने कहा कि पत्नी सुनीता अजीब हरकतें करती है। मुकेश का कहना है कि एक बार तो सुनीता बेटी को लेकर पहली मंजिल से कूद गई थी, पर मैं देखकर हैरान रह गया कि दोनों को कुछ भी नहीं हुआ। इससे भी ज्यादा अजीब घटना हो चुकी है। एक बार सुनीता बेटी को गोद में ली हुई थी। दरवाजा बंद था, ताला लगा हुआ था। सुनीता बिना ताला खोले ही बाहर निकल गई। मुकेश कहते हैं कि मैंने बहुत कुछ देखा है, पर मैं अनजान बना रहता था। मैं ये सारी बातें किसे बताता। अगर बताता तो लोग मजाक उड़ाते, इसलिए चुप रहता था। गंभीर स्थिति में मुकेश को किया रेफर मुकेश के साथ हादसा सोमवार की शाम में हुआ। जीभ कटने के बाद मुकेश दर्द से काफी शोर मचाने लगा था। परिजन दौड़कर मुकेश के पास पहुंचे। पहले परिवार वाले मुकेश को खिजरसराय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका प्राथमिक इलाज चला। मुकेश की स्थिति गंभीर थी, काफी खून निकल रहा था। इस कारण उसे मंगलवार को मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पत्नी घटना के बाद से लापता है मुकेश के 2 बेटे हैं और एक बेटी। तीनों की उम्र 12 साल के अंदर है। तीनों अभी दादा-दादी के पास रह रहे हैं। वहीं, पत्नी सुनीता का कुछ पता नहीं। घटना के बाद से वो घर से फरार है। ——————— ये खबर भी पढ़ें होली पर पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, मौत:परिजन बोले- किसी और से फोन पर बात कर रही थी, उसने पकड़ा तो मार डाला वैशाली में पत्नी ने पति का प्राइवेट पार्ट काटकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने बताया- पति ने उसे किसी दूसरे के साथ फोन पर बात करते पकड़ लिया था। इसके बाद होली की रात पति-पत्नी में हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान पत्नी प्रियंका देवी ने पहले ईंट से पति के सिर पर वार किया फिर चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। इसके बाद उसे रूम में बंदकर बच्चों को लेकर घर से चली गई। पूरी खबर पढ़ें