आज सावन का 14वां दिन है। काशी में कांवड़िए जलाभिषेक कर अपने घर लौट रहे। सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर 1 किलोमीटर लंबी लाइन लगी। 14 दिन में 16 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है। उधर, लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर हिंदू संगठन से जुड़े लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था- कांवड़ियों के वेश में गुंडे और माफिया उपद्रव कर रहे हैं। ये लोग सत्ता से संरक्षित हैं। भगवान शिव के भक्त भोले होते हैं, वे ऐसा नहीं कर सकते। ऐसे लोग कांवड़ यात्रा की आड़ में माहौल बिगाड़ रहे हैं। इस बयान के विरोध में लोग उनके घर में शुद्धीकरण करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं करने दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर धरना स्थल इको गार्डन भेज दिया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्यों ने कहा- हम स्वामी प्रसाद के घर को गंगाजल से शुद्ध करने जा रहे थे। वे हिंदू होकर भी हिंदुओं का अपमान कर रहे। हिंदू लड़कियों के साथ गलत काम हो रहा है, तो उसके खिलाफ मौर्य कुछ नहीं बोलते। स्वामी प्रसाद ने इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा- उनका दिमाग खुद अशुद्ध है। हमारा घर क्या ही शुद्ध करेंगे। 2 तस्वीरें देखिए- सावन और कांवड़ यात्रा से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए-