चंडीगढ़ में बिजली सप्लाई का काम अब निजी कंपनी चंडीगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (सीपीडीएल) के पास है। लेकिन कई सेक्टरों में लगातार बिजली कटने से लोग परेशान हैं। इसको लेकर चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा ने सीपीडीएल के अधिकारियों के साथ मीटिंग की और कहा कि शहर में निर्बाध (बिना रुके) बिजली सप्लाई सुनिश्चित की जाए। इस मीटिंग में इंजीनियरिंग सेक्रेटरी प्रेरणा पुरी, चीफ इंजीनियर सीबी ओझा और सीपीडीएल के वरिष्ठ अफसर शामिल हुए। बैठक में बताया गया कि यूटी प्रशासन से सीपीडीएल में ट्रांसफर होकर आए 72 कर्मचारियों को प्रमोशन देकर नई जिम्मेदारी दी गई है। राजीव वर्मा ने सेक्टर 56 के सब-स्टेशन में नमी के कारण बस बार में फ्लैश होकर 7 घंटे तक बिजली गुल रहने की घटना पर चिंता जताई। इस घटना से कई सेक्टरों को परेशानी हुई। अधिकारियों ने बताया कि मानसून के दौरान सुरक्षा के लिए एंटी-हाइग्रोस्कोपिक पेंट लगाया गया था, लेकिन उसका असर नहीं हुआ। अब भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए डिह्यूमिडिफायर (नमी हटाने वाली मशीन) लगाए जाएंगे। सीपीडीएल के अनुसार जुलाई में आई 95% बिजली संबंधी शिकायतें दो घंटे के भीतर हल कर दी गईं। समाधान के लिए बनाई टीम