सोनीपत में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में एक अहम संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बैठक का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर चर्चा करना रहा। सेक्टर 7 में स्थित बीजेपी कार्यालय पर बैठक में जिले के प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर निर्भर करती है। वहीं उन्होंने कहा है कि संगठनात्मक तौर पर भाजपा पहले जिले बना चुकी है और जल्द ही प्रशासनिक तौर पर भी घोषणा होगी। प्रदेश भर में मनाया जा रहा है संगठन महापर्व मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि भाजपा पूरे हरियाणा में “संगठन महापर्व” मना रही है। जिसके अंतर्गत हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी का विस्तार और जनसंपर्क इसी माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। ‘मन की बात’ कार्यक्रम को बूथ स्तर तक पहुंचाने की तैयारी बड़ौली ने जानकारी दी कि आगामी 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक कार्यक्रम “मन की बात” सभी बूथों पर सामूहिक रूप से सुना जाएगा। इसके लिए बूथ स्तर पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें भाग ले सकें। कांग्रेस पर बड़ौली का हमला प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा वार करते हुए कहा कि कभी मजबूत मानी जाने वाली कांग्रेस आज जनता से पूरी तरह कट चुकी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का संगठन बिखर चुका है और उसकी नीतियों में अब लोगों की रुचि नहीं रह गई है। शिक्षा क्षेत्र में सुधार और परीक्षाओं की तैयारी पर भी दिया ध्यान हरियाणा में होने वाली CET परीक्षा को लेकर बड़ौली ने कहा कि सरकार ने इस परीक्षा के लिए मजबूत व्यवस्थाएं की हैं। परीक्षार्थियों के लिए मुफ्त परिवहन, शुद्ध पेयजल और अन्य सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है ताकि कोई असुविधा न हो। बैठक के अंत में बड़ौली ने सभी कार्यकर्ताओं से पार्टी की योजनाओं और कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक राष्ट्रहित और संगठन की मजबूती के संकल्प के साथ संपन्न हुई।