अमृतसर | शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने 28 जुलाई को एसजीपीसी कार्यकारिणी बैठक बुलाई है। उक्त बैठक के आयोजन की घोषणा शिअद भर्ती कमेटी द्वारा 11 अगस्त को एसजीपीसी मुख्यालय तेजा सिंह समुंद्री हाल में चुनावी इजलास करने के ऐलान के एक दिन बाद वीरवार को की गई है। इस बैठक में इस चुनावी इजलास को उक्त तेजा सिंह समुंद्री हाल पर आयोजित करने की आज्ञा प्रदान न करने संबंधी फैसला लिया जाएगा। भर्ती कमेटी को इस जगह पर इजलास के आयोजन की अनुमति मिलने की संभावना न होने के चलते दोनों पक्षों में टकराव की स्थिति भी पैदा हो सकती है क्योंकि 2 दिसंबर 2024 को श्री अकालतख्त साहिब द्वारा गठित उक्त कमेटी इजलास तेजा सिंह समुंद्री हाल में ही करने को बाजिद है। कार्यकारिणी बैठक में कमेटी के इस चुनावी इजलास के लिए जगह न देने संंबंधी रणनीति पर चर्चा हो सकती है। बैठक में 5 अगस्त को एसजीपीसी के बुलाए इजलास को लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है।