किन्नौर में 7 साल से अधूरा सामुदायिक केंद्र का निर्माण:ग्रामीणों की PWD कार्यालय के बाहर धरने की चेतावनी, 2016 में हुआ था शिलान्यास

किन्नौर जिले के सुन्नम गांव में सराय भवन (सामुदायिक केंद्र) का निर्माण कार्य पिछले 7 वर्षों से लटका हुआ है। इस भवन का शिलान्यास 2016 में हुआ था। लेकिन लोक निर्माण विभाग (PWD) की कार्यप्रणाली के कारण यह आज तक पूरा नहीं हो पाया है। सुन्नम पंचायत के उपप्रधान जीता सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि विभाग ने इस भवन निर्माण के लिए अब तक तीन ठेकेदार बदले हैं। फिर भी काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। विभाग द्वारा परेशान करने का आरोप पहले ठेकेदार ने केवल नींव का काम किया और फिर छोड़ दिया। पंचायत के हस्तक्षेप के बाद, विभाग को दूसरा ठेकेदार बदलने में दो साल लग गए। दूसरा ठेकेदार भी काम पूरा किए बिना ही चला गया। ठेकेदार ने कथित तौर पर विभाग द्वारा परेशान किए जाने का आरोप लगाया। तीसरे ठेकेदार को बदलने में भी एक साल से अधिक का समय लगा। लेकिन इसके बावजूद काम शुरू नहीं हुआ है। उपप्रधान ने बताया कि विभाग ने इसी साल मार्च-अप्रैल में काम शुरू करने का वादा किया था। फिर जून की शुरुआत में भी आश्वासन दिया, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई। एसडीओ ने तबादले का दिया हवाला जब पीडब्ल्यूडी के एसडीओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने अपने तबादले का हवाला दिया। उन्होंने जेई से बात करने को कहा। जेई ने एक हफ्ते में काम शुरू करने का आश्वासन दिया। लेकिन 15 दिन बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस मामले पर हाल ही में ग्राम सभा में भी चर्चा हुई। वहां ग्रामीणों ने अपना गहरा असंतोष व्यक्त किया। नेगी ने बताया कि पंचायत ने इन सालों में विभाग को कई बार लिखित में शिकायतें भेजी हैं। कम से कम तीन रिमाइंडर भी भेजे गए हैं। पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर धरने की चेतावनी यह हैरान करने वाली बात है कि बजट उपलब्ध होने के बावजूद विभाग सराय भवन को पूरा करने में विफल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *