सीएम सैनी आज कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में:इंटरस्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में शामिल होंगे; 24 राज्यों के 600 युवा ले रहे हिस्सा

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में चल रहे 3 दिवसीय इंटरस्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का आज समापन होगा। इसके समापन सत्र में हरियाणा के सीएम नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सीएम के आगमन को लेकर यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ये कार्यक्रम यूथ एम्पावरमेंट एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री की ओर से आयोजित किया जा रहा है। एक भारत श्रेष्ठ भारत अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में देशभर के 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए 600 से ज्यादा युवा हिस्सा ले रहे हैं। खेल राज्यमंत्री ने किया था आगाज
खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इस आयोजन के जरिए युवाओं को विभिन्न राज्यों की संस्कृति, भाषा, परंपरा और सामाजिक विविधता को करीब से देखने और समझने का मौका मिल रहा है। यह मंच युवाओं के लिए सोच, संस्कृति और संस्कारों के आदान-प्रदान का बेहतरीन जरिया बन रहा है। कुरुक्षेत्र का भ्रमण कर रहे मेहमान विभिन्न राज्य से आए युवा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ कुरुक्षेत्र का भ्रमण भी कर रहे हैं। ज्योतिसर के अनुभव केंद्र में स्वागत कक्ष, महाकाव्य का सृजन कक्ष, प्राचीन महाभारत, कुरु वंशावली, गीता श्लोक, कृष्ण भूमिका, दशम अवतार को देखकर युवा गदगद हो गए। इसके अलावा ये युवा अपने राज्य की संस्कृति और परंपरा की झलक भी दिखा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *