वैशाली के राघोपुर प्रखंड प्रांगण में गुरुवार सुबह आधार कार्ड में सुधार कराने आए एक बुजुर्ग व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार उस बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में डालकर फरार हो गए। लापता व्यक्ति की पहचान रामपुर श्यामचंद निवासी लाल बहादुर दास के रूप में हुई है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, रामपुर श्यामचंद निवासी लाल बहादुर दास अपनी पत्नी कलवा देवी के साथ आधार कार्ड में सुधार कराने प्रखंड कार्यालय आए थे। जहां वह कलवा देवी अपने पति को पेड़ के नीचे बैठाकर आधार केंद्र में नंबर लगाने गई थीं। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार ने बैक करते समय बुजुर्ग को कुचल दिया। शोर सुनकर कार सवार लोग बुजुर्ग को गाड़ी में डालकर फरार हो गए। घटना के बाद बुजुर्ग की पत्नी ने जब उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी जब बुजुर्ग नहीं मिले, तो स्थानीय लोगों ने प्रखंड कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान आरटीपीएस काउंटर पर रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और राघोपुर थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वे लोगों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अभी तक बुजुर्ग लाल बहादुर दास का कोई पता नहीं चल पाया है।