दरभंगा में वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने पतौर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना में संधारित विभिन्न पंजियों की जांच में भारी अनियमितताएं पाई गईं। साथ ही थानाध्यक्ष शिव नारायण कुमार को सादे लिबास में पाया गया। इसी आधार पर थानाध्यक्ष SI शिवनारायण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, दरभंगा रहेगा। पंजियों को अपडेट नहीं किया निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार, थानाध्यक्ष की ओर से पंजियों को नियमित अपडेट न करना, सादे लिबास में ड्यूटी पर मौजूद होना। कर्तव्य के प्रति लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई। एसएसपी ने आदेश में लिखा है कि यह आचरण मनमानेपन, स्वेच्छाचारिता और आदेश उल्लंघन को दर्शाता है। गंभीर लापरवाहियों को देखते हुए, थानाध्यक्ष SI शिवनारायण कुमार को जीवन यापन भत्ता पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, दरभंगा रहेगा।