पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पर्यावरण विशेषज्ञों की कमेटी को बग्गा कलां और अखाड़ा सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) प्लांटों की गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कमेटी से समयबद्ध तरीके से अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। मुख्यमंत्री ने लुधियाना के दोनों गांवों के निवासियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, विश्वविद्यालयों और अन्य प्रतिनिधियों की विशेषज्ञ कमेटी गांववासियों से मिलेगी। यह कमेटी इन प्लांटों की स्थापना से जुड़े सभी बिंदुओं का मूल्यांकन करेगी। मान ने बताया कि स्थानीय निवासियों की हर चिंता की सावधानीपूर्वक जांच की जाएगी। नियमों के उल्लंघन की अनुमति नहीं : भगवंत चंडीगढ़ में संपन्न मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार किसी भी नियम के उल्लंघन की अनुमति नहीं देगी। गांववासियों के हितों की रक्षा के बिना कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने पंजाब में प्रदूषण नियंत्रण के प्रति राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। मान ने स्पष्ट किया कि प्लांट पूरी तरह प्रदूषण मुक्त होगा। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। राज्य सरकार जल और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने गांव घुंगराली का उदाहरण दिया, जहां गांववासियों की सहमति से प्लांट स्थापित किया गया। मान ने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार लोगों की सहमति से फैसले लिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार राज्य और इसके लोगों के हितों की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।