आगरा में शुक्रवार को 10 साल का बच्चा मगरमच्छ से भिड़ गया। उसने मगरमच्छ पर 10 से 12 डंडे मारे और अपने पिता को मौत के मुंह से खींच लाया। किसान पिता चंबल नदी से पानी भरने गया था। तभी मगरमच्छ ने किसान के पैर पर हमला कर दिया और उसे नदी में खींचने लगा। यह देखकर नदी के किनारे खड़ा 10 साल का बेटा मगरमच्छ से भिड़ गया। उसने बबूल के मोटे डंडे से मगरमच्छ पर ताबड़तोड़ वार किए। इस पर मगरमच्छ किसान को छोड़कर चला गया। हमले से किसान के दाहिने पैर में गहरा घाव हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला बासौनी के गांव झरनापुरा हरलालपुर के समीप का है। अब विस्तार से पढ़िए… बेटे के साथ पानी भरने गया था किसान
झरनापुरा हरलालपुर गांव निवासी वीरभान (35) किसान हैं। वह अपनी पत्नी और 10 साल के बेटे अजय, बेटी किरन व छोटे बेटे सूरज के साथ रहता है। शुक्रवार दोपहर वीरभान अपने बेटे अजय और बेटी किरन के साथ चंबल नदी में पानी भरने गया था। जैसे ही वह नदी के अंदर जाकर अपनी बोतल डुबोई। तभी पानी के अंदर छिपे मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसका पैर दबोचकर नदी में खींच लिया। वीरभान ने मदद के लिए शोर मचाया। किसान ने मगरमच्छ से खुद छुड़ाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसकी चीख सुनकर नदी के किनारे खड़े बेटे और बेटी ने भी शोर मचाया। बेटे की बहादुरी से बची पिता की जान
पिता की चीखपुकार सुनकर बेटे अजय ने सूझबूझ और बहादुरी से काम लिया। उसने पास पड़ा बबूल का मोटा डंडा उठाया और नदी में कूद गया। मगरमच्छ को डंडे से मारना शुरू कर दिया। लगातार हमले के बाद मगरमच्छ ने वीरभान का पैर छोड़ दिया। मगरमच्छ अजय की तरफ भी लपका। लेकिन अजय ने मगरमच्छ के हमले से खुद को बचाया और भाग निकला। इतनी देर में किसान वीरभान भी निकलकर बाहर भागा। मगरमच्छ के हमले की सूचना पर ग्रामीण भी आ गए। किसान के पैर में काफी गहरा जख्म हैं। उसे उपचार के लिए बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे आगरा रेफर कर दिया। गांव के स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता है अजय
पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे अजय ने बताया, वह गांव के स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता है। स्कूल जाने के अलावा वह अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी में भी सहयोग करता है। शुक्रवार को वह पिता के साथ खेत में काम करने गया था। पिता पीने के लिए पानी लेने चंबल नदी में गए थे। तभी उनपर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। …………………… ये खबर भी पढ़ें… डिलीवरी बॉय बनकर बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूटी; गाजियाबाद में कारोबारी को गन पॉइंट पर लिया, 6 मिनट में 35 लाख के गहने ले गए गाजियाबाद में बदमाशों ने सुल्तानपुर की तरह ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की। स्विगी और ब्लिंकिट डिलीवरी बॉय की ड्रेस में बाइक से 2 बदमाश पहुंचे। दोनों दुकान में घुसे और कर्मचारी को धमकाने लगे, तभी दुकान मालिक का बेटा पहुंच गया। पढ़िए पूरी खबर