मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे में 13 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिला शामिल हैं। पटना में कम बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को कभी तेज बारिश तो कभी बूंदाबांदी से पटना सराबोर रहा। हालांकि दोपहर बाद फिर से तेज धूप के कारण उमस वाली गर्मी सताने लगी। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है और मानसून टर्फ लाइन दक्षिण की ओर शिफ्ट होने से अब दक्षिण बिहार में ही अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। पटना में गुरुवार रात से अबतक 14 एमएम बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक 46 एमएम बारिश डेहरी में रिकॉर्ड की गई। बारिश के कारण पटना का अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस घट गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में सबसे कम तापमान मधेपुरा में 24.2 डिग्री रहा।