हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लिए कराए जा रहे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की पहली शिफ्ट के बाद चरखी दादरी में 5 परीक्षार्थियों को डिटेन किया गया है। इनके नाम, माता-पिता के नाम और डेट ऑफ बर्थ एक जैसी होने के चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है। वहीं, सिरसा में 2 जुड़वा भाइयों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। इनमें से एक भाई आज एग्जाम दे चुका है। जबकि, दूसरे का बाकी है। एग्जाम में कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पहले भाई के हाथ पर स्याही लगा दी गई है। ऐसे करीब 20 मामले सामने आए हैं। इसी प्रकार जींद में भी 5 संदिग्ध अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। इनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां जुड़वा मिले हैं, जबकि एक अभ्यर्थी ने 2 बार आवेदन किया था। इन्हें वेरिफिकेशन के बाद छोड़ दिया गया। तीनों मामलों को विस्तार से जानिए… दादरी का मामला 3 पॉइंट्स में… जानिए, सिरसा में क्या हुआ… जींद में भी जुड़वाओं के मामले आए… जींद में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 5 संदिग्ध अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया। HSSC ने इन संदिग्ध अभ्यर्थियों की डिटेल जिला प्रशासन के पास भेजी थी। इसके आधार पर एडीसी ने संदिग्धों की जांच की। हिसार जिले से संदीप चहल नाम का युवक पेपर देने आया था। उसका चेहरा दूसरे युवक हरदीप के साथ मैच हो रहा था। मुख्यालय से सूचना मिली तो नोडल अफसर एडीसी विवेक आर्य ने जांच की। इसमें पता चला कि संदीप और हरदीप जुड़वा भाई हैं, इसलिए उन्हें जांच के बाद छोड़ दिया। इसी तरह हिसार की ही 2 बहनों के भी चेहरे रिकॉर्ड में मिलान खा रहे थे। इनकी भी जांच की गई और पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वहीं, एक युवक ने 2 बार फॉर्म भरा हुआ था। जब वह एग्जाम देने आया तो प्रशासन ने जांच के बाद उसका एक एडमिट कार्ड निरस्त कर दिया। ॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… दोनों शिफ्टों का एग्जाम खत्म:परीक्षार्थी बोले- सुबह के मुकाबले दूसरी शिफ्ट का पेपर आसान रहा, इंग्लिश-हिंदी और मैथ बेसिक थी हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के एग्जाम का आज (26 जुलाई) पहला दिन रहा। आज 2 शिफ्टों का एग्जाम हुआ। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11.45 बजे और दूसरी शिफ्ट 3.15 से 5 बजे तक चली। पूरी खबर पढ़ें…