राजधानी लखनऊ से वीआईपी पहचान के दुरुपयोग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शनिवार देर रात गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान एक ऐसी कार पकड़ी गई, जिस पर विधायक का पास, बीजेपी का झंडा और हूटर लगा हुआ था। गाड़ी को देख वह पूरी तरह किसी जनप्रतिनिधि की लग रही थी, लेकिन जब पुलिस ने चालक से पूछताछ शुरू की, तो परत-दर-परत चौंकाने वाले खुलासे हुए। बीजेपी झंडा, हूटर और विधायक पास देख चौकीसी में आई पुलिस थाना गोमती नगर विस्तार की पुलिस रात्रि चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध गाड़ी को रोका गया। गाड़ी के बोनट पर विधायक का पास, सामने बीजेपी का झंडा और छत पर हूटर लगा हुआ था। जब पुलिस ने चालक से पूछा कि ये पास किसका है, तो उसने बताया कि यह उसके पिता ने लगवाया है। पिता के बारे में पूछने पर युवक ने कहा कि वे डॉक्टर हैं। जवाबों में लगातार विरोधाभास और टालमटोल देख पुलिस को शक हुआ और गाड़ी की गहन तलाशी ली गई। तलाशी में गाड़ी से हूटर भी मिला, जिसे मौके पर ही उतरवाया गया। गाड़ी सीज़, जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गाड़ी को सीज़ कर लिया और वैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब वाहन से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस गाड़ी का किसी गलत उद्देश्य से उपयोग तो नहीं किया गया था। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि विधायक पास असली है या फर्जी, और किस स्तर पर इसे गाड़ी में लगाया गया। गोमती नगर विस्तार थाने के प्रभारी निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि वीआईपी पहचान का फर्जीवाड़ा कर कानून का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है और आवश्यकतानुसार केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।