प्रयागराज के 106 केंद्रों पर RO-ARO की परीक्षा आज:46032 परीक्षार्थी होंगे शामिल, केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था; 411 पदों के लिए हो रही परीक्षा

27 जुलाई को RO-ARO (समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी) की प्रारंभिक परीक्षा-2023 होगी। प्रयागराज में यह परीक्षा 106 केंद्रों पर हो रही है। इसमें 46032 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा में किसी तरह की सेंधमारी न होने पाए इसके लिए सख्त तैयारियां की गई हैं। यह परीक्षा 411 पदों के लिए हो रही है। पूरे प्रदेश में 10 लाख 76 हजार चार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यदि आंकड़ों में बात की जाए तो एक पद के लिए 2618 दावेदार होंगे। परीक्षा एक पाली में होगी। सुबह 9:30 बजे शुरू होगी जो दोपहर 12 :30 बजे तक होगी। ADM सिटी सत्यम मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के लिए अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसका नंबर 0532–2250253 है। परीक्षा से संबंधित किसी तरह की समस्याओं के लिए इस पर कॉल किया जा सकता है। परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा डेढ़ घंटे पहले
इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। सुबह 9:30 बजे परीक्षा शुरू होगी, इसलिए अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे से प्रवेश दिया जाने लगेगा। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। गहन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने दिया जाएगा। किसी भी संदिग्ध चीजों को ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। परीक्षा में सेंधमारी न हो इसके लिए खूफिया विभाग और एसटीएफ की टीमें सक्रिय हैं। परीक्षा केंद्रों पर तैनात हैं नोडल अधिकारी
आरओ/एआरओ परीक्षा को नकलमुक्त और निष्पक्ष बनाने के लिए राज्य सरकार और आयोग का यह संयुक्त अभियान परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता और ईमानदारी को स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा के दिन आयोग और एसटीएफ के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित किया जाएगा। इसके अलावा हर जिले में पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक या पुलिस अधीक्षक स्तर के नोडल अधिकारी की प्रत्यक्ष निगरानी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *