पहले दिन 6.75 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया:बोले- पहली के मुकाबले दूसरी शिफ्ट का पेपर आसान था; 2 अभ्यर्थियों की मौत हुई

हरियाणा में शनिवार (26 जुलाई) को ग्रुप C की सरकारी नौकरी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का पहला दिन रहा। पहले दिन 2 शिफ्टों में एग्जाम हुआ। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11.45 बजे और दूसरी शिफ्ट में 3.15 बजे से 5 बजे तक एग्जाम हुआ। पहली शिफ्ट में 1338 परीक्षा केंद्रों पर 3,37,790 अभ्यर्थियों के लिए जबकि दूसरी शिफ्ट में 1336 केंद्रों पर 3,37,261 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी। इस प्रकार कुल 2674 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। सुबह की शिफ्ट में एग्जाम देकर परीक्षा केंद्र से बाहर आए परीक्षार्थियों ने कहा कि पेपर ईजी टू मॉडरेट रहा यानी कुछ सवाल कठिन तो कुछ आसान रहे। वहीं, शाम की शिफ्ट के परीक्षार्थियों ने पेपर आसान बताया। इन परीक्षार्थियों के मुताबिक सुबह के पेपर में करंट अफेयर्स और कंप्यूटर के ज्यादा सवाल थे। शाम को इंग्लिश, मैथ और हिंदी के बेसिक सवाल आए थे। एग्जाम में नकल रोकने के लिए जूते उतरवाकर चेकिंग की गई। एग्जाम सेंटर के बाहर महिलाओं की चूड़ियां, पायल, घड़ी और धागे भी उतरवाए गए। फरीदाबाद में एक युवती गूगल मैप से पैदल परीक्षा केंद्र पहुंची। वहीं सोनीपत और पलवल में एग्जाम देने आ रही 2 महिला परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। उधर फतेहाबाद में कार की टक्कर से नेत्रहीन भाई के साथ परीक्षा देकर लौट रहे युवक की भी मौत हो गई। HSSC चेयरमैन ने कहा कि चारों शिफ्ट के एग्जाम पूरे न होने तक कोई भी प्रश्न पत्रों का एनालिसिस न करें, वर्ना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। अब कल (27 जुलाई) अंतिम दिन 2 और शिफ्ट में एग्जाम होगा। इसकी टाइमिंग भी आज ही की तरह रहेगी। यह एग्जाम 3 साल बाद दूसरी बार हो रहा है। इससे पहले सरकार ने 2022 में ग्रुप-C और D की नौकरी के लिए CET का एग्जाम कराया गया था। CET एग्जाम से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स… CET एग्जाम से जुड़े PHOTOS… हरियाणा में महिला CET परीक्षार्थी की कार पलटी, मौत:10 महीने की बेटी, पति-देवर घायल 3 माह की बच्ची लेकर पहुंची मां, PHOTOS: खट्टर ने पूछा- नकल का इंतजाम है क्या जुड़वा अभ्यर्थियों ने कराई पुलिस की कसरत: 20 कैंडिडेट्स की वेरिफिकेशन गुरुग्राम में 2 पुलिसकर्मियों को कार से टक्कर मारी:20 मीटर दूर गिरे, एक की पसलियां टूटी CET एग्जाम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *