रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी आगामी 28 से 30 जुलाई तक टैगोर सभागार में नव प्रवेश प्राप्त स्नातक विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय दीक्षारम्भ उत्सव का आयोजन करेगी। यह आयोजन यूनिवर्सिटी के शैक्षणिक व सांस्कृतिक जीवन की एक नई शुरुआत का प्रतीक होगा, जिसमें पहली बार शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विद्यार्थियों के शिक्षण जीवन की औपचारिक शुरुआत की जाएगी। दीक्षारम्भ उत्सव का शुभारंभ वीसी प्रो. राजबीर सिंह करेंगे। इस संदर्भ में वीसी ने आयोजन की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उत्सव को गरिमामयी, प्रेरणादायक एवं भव्य बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। दीक्षारम्भ समारोह न केवल विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की परंपराओं से परिचित कराएगा, बल्कि उनमें एक सकारात्मक शैक्षणिक माहौल भी सृजित करेगा। दीक्षारम्भ उत्सव की विशेषताएं दीक्षारम्भ उत्सव का पहली बार शंखनाद और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ होगा, जो विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और शिक्षा परंपरा से जोड़ने का कार्य करेगा। टैगोर सभागार की गैलरी में गेस्ट स्टूडेंट गैलरी की विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें वे विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे, जो पूर्व से यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत हैं तथा इस प्रेरणादायक उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं। वीसी प्रो. राजबीर ने बताया कि नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए विशेष स्वागत द्वार और सेल्फी प्वाइंट्स स्थापित किए जाएंगे, जो आयोजन को युवाओं के बीच आकर्षक और स्मरणीय बनाएंगे। लाइफ कोच और मोटिवेशनल स्पीकर इस उत्सव में विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे व उनमें जीवन जीने का कौशल विकसित करेंगे। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी संभालेंगे व्यवस्था वीसी प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि दीक्षारम्भ उत्सव विद्यार्थियों में न केवल आत्मविश्वास और उद्देश्य की भावना का संचार करेगा, बल्कि यूनिवर्सिटी के प्रति उनके मन में गर्व और जुड़ाव भी उत्पन्न करेगा। उन्होंने सभी संकायों, अधिकारियों और आयोजन समिति से इस उत्सव को सफल व प्रभावशाली बनाने का आह्वान किया।