मुरादाबाद में 2 दोस्तों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हमले के बाद दोनों सड़क पर करीब एक घंटे तक तड़पते रहे। एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रात करीब 1 बजे 3 युवक गुलाबबाड़ी में बैठकर शराब पी रहे थे। नशे की हालत में उनमें झगड़ा हुआ। इसके बाद शाकिर नाम के युवक ने अपने दो दोस्तों जुनैद और बबलू पर चाकू से हमला किया। घटना कटघर थाना क्षेत्र में गुलाबबाड़ी की है। स्थानीय लोगों का कहना था कि रात में लाइट कट होने की वजह से आए दिन लोग सड़कों पर बैठकर शराब पीने लगते हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ ने जमकर हंगामा किया। अब पढ़िए पूरी खबर… शराब की हट्टी के बाहर हुई वारदात
असालतपुरा बेरो की आढ़त के रहने वाले शहनवाज उर्फ बबलू (35 साल), जुनैद (30 साल) और बड़ी मस्जिद के सारिक तीनों गुलाबबाड़ी गए थे। यहां गुलाबबाड़ी चुंगी के सामने शराब की हट्टी के बाहर पड़े तख्त पर बैठकर शराब पी रहे थे। तभी तीनों में पेमेंट को लेकर झगड़ा हुआ। फिर सारिक ने चाकू से अपने दो दोस्तों पर हमला कर दिया। उसने दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। इसमें अधिक खून बहने की वजह से शहनवाज उर्फ बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जुनैद ने इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों दोस्तों को घर से बुलाकर ले गया था सारिक
शहनवाज उर्फ बबलू के भाई फईम कुरैशी ने बताया- शुक्रवार को रात करीब साढ़े 9 बजे सारिक उनके घर आया था। वह घर से उसके भाई शहनवाज उर्फ बबलू कुरैशी को बुलाकर अपने साथ ले गया। पड़ोस में रहने वाले जुनैद को भी सारिक ने आवाज देकर बुलाया था। इसके बाद तीनों मिलकर गुलाबबाड़ी चुंगी गए। वहां शराब की हट्टी के बाहर बैठकर तीनों ने शराब पी। सारिक ने चाकू से जुनैद और शहनवाज पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे शहनवाज उर्फ बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। लोहे की शीट कटिंग का काम करते थे जुनैद और बबलू
गलशहीद थाना क्षेत्र में असालतपुरा में बेरो वाली आढ़त के पास रहने वाला जुनैद और शहनवाज उर्फ बबलू लोहे की शीट कटिंग का काम करते थे। जबकि इसी मोहल्ले में बड़ी मस्जिद के पास रहने वाला हत्यारोपी सारिक सीट कटिंग का ठेकेदार है। वह काम ठेकों पर लेता था और उसके बाद जुनैद और शहनवाज से काम कराता था। शहनवाज उर्फ बबलू के भाई फईम कुरैशी ने कहा- हत्यारोपी सारिक ने दिल्ली में शीट कटिंग का ठेका लिया था। वहां उसके भाई शहनवाज उर्फ बबलू को काम पर भेजा था। लेकिन काम में घाटा होने की बात कहकर पेमेंट करने से मना कर दिया था। इस बात की छानबीन करने के लिए शहनवाज खुद दिल्ली गया था। वहां उसने दुकानदार से बात की और 15 दिन तक वहां शीट कटिंग का काम किया। काम पूरा करके बुधवार रात को ही शहनवाज दिल्ली से मुरादाबाद लौटा था। यह बात ठेकेदार सारिक को पता चली तो उसे बुरा लगा। सारिक काे इस बात पर एतराज था कि जब उसने ठेका बीच में छोड़ दिया तो फिर शहनवाज वहां काम करने क्यों गया। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा- गलशहीद थाने पर हत्या की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस पहुंची तो देखा शहनवाज की मौत हो चुकी थी। जबकि जुनैद की सांस चल रही थी। जुनैद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। ———————— ये खबर भी पढ़ें… मैनपुरी के मंदिर में छात्रा को गोली मारी: शादी से इनकार पर सिरफिरे प्रेमी ने की वारदात; पुलिस ने गोली मारकर पकड़ा मैनपुरी में शिव मंदिर में पूजा कर रही BSc की छात्रा को सिरफिरे ने गोली मार दी। आरोपी पहले से मंदिर के अंदर मौजूद था। छात्रा ने जैसे ही पूजा शुरू की, आरोपी ने मंदिर का गेट बंद कर दिया। इसके बाद छात्रा पर डंडे से हमला कर दिया। उसके चिल्लाने पर आरोपी युवक ने कमर में लगा हुआ तमंचा निकाला। उसने छात्रा को कई गोलियां मारीं। पढ़िए पूरी खबर